डेली संवाद, रूस। Russia News: विदेश से इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में कई दिनों से लापता युवक का शव बरामद कर लिया है जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
भारतीय छात्र का शव बरामद
मिला जानकारी के मुताबिक रूस (Russia) के उफा शहर में 19 दिनों से लापता 22 साल के एक भारतीय छात्र का शव एक बांध से बरामद किया गया है। युवक की पहचान अजीत सिंह चौधरी के रूप में हुई है जो राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ स्थित कफनवाड़ा गांव का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि अजीत सिंह चौधरी ने साल 2023 में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए बश्किर स्टेट मेडिकल विश्वविद्यालय में दाखिल लिया था। इसी साल 19 अक्तूबर की सुबह करीब 11 बजे दूध खरीदने की बात कहकर अपने हॉस्टल से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

लापता होने के बाद छात्र का शव व्हाइट नदी से सटे एक बांध में मिला है। इस घटना पर रूस स्थित भारतीय दूतावास की और से कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन लेकिन उन्होंने गुरुवार को अजीत चौधरी की मौत की सूचना दे दी है। बेटे के शव के बारे में जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई है और उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया है।






