डेली संवाद, चंडीगढ़/तरनतान। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। पंजाब में आज कई जगहों पर अकाली नेताओं के घरों में पुलिस ने छापेमारी की है। कई अकाली नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार को सुबह शुरू की। इस कार्रवाई के दौरान अब तक कई नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) पुलिस ने आज तरनतारन (Tarn Taran Sahib) विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों और शहर के कई घरों में शिरोमणि अकाली दल के नेताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने दोदे गांव के सरपंच सोनू बराड़, भुच्चर गांव के पूर्व सरपंच बलविंदर सिंह और तरनतारन के शाम लाल को गिरफ्तार कर लिया।

कई अकाली नेता अंडरग्राउंड
इसके अलावा पुलिस ने अड्डा झबाल के पूर्व सरपंच अजमेर सिंह, पूरन सिंह समेत कई अकाली नेता पुलिस की छापेमारी से पहले ही पुलिस गिरफ़्तारी से बच निकले। पुलिस की इस कार्रवाई पर बात करते हुए शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार बीबी सुखविंदर कौर रंधावा और अन्य अकाली नेताओं ने कहा कि दरअसल पंजाब सरकार को अपनी हार साफ दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उन्होंने कहा कि अब ऐसी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने पुलिस द्वारा अकाली कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की और कहा कि अकाली कार्यकर्ता इससे डरेंगे नहीं बल्कि पहले से ज़्यादा हिम्मत और जोश के साथ वोट देकर इस धक्केशाही का जवाब देंगे।






