डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने तरन तारन विधानसभा उपचुनाव के दौरान भाई जीवन सिंह (भाई जैता जी) और श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की तस्वीर का अपमानजनक तरीके से इस्तेमाल किए जाने से संबंधित खबर का स्वयं संज्ञान (सू मोटो) लेते हुए नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा को 10 नवंबर, 2025 को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा है।

10 नवंब को उपस्थित होने के लिए कहा
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी (Jasvir Singh Garhi) ने बताया कि यह मामला सोशल मीडिया (Social Media) और अखबारों के माध्यम से आयोग के ध्यान में आया, जिसके बाद आयोग ने सू मोटो नोटिस लेते हुए प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) को 10 नवंबर, 2025 को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके अतिरिक्त, डिप्टी कमिश्नर तरन तारन (Tarn Taran) को भी आयोग की ओर से पत्र लिखकर कहा गया है कि इस मामले की जांच रिपोर्ट के समय मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट और एस.सी./एस.टी. एक्ट, 1989 को ध्यान में रखते हुए, आवश्यक कार्रवाई की रिपोर्ट जिम्मेदार अधिकारी के माध्यम से 17 नवंबर, 2025 को प्रस्तुत की जाए।






