डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। आने वाले दिनों में राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जाएगा।
सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं चलने लगी हैं। पंजाब (Punjab) के कई जिलों में हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम को और भी ठंडा कर दिया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
विभाग ने राज्य के नौ जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ इलाकों में कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, रूपनगर और एसएएस नगर (मोहाली) में बारिश की संभावना है और शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है।
कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों के दौरान कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि कुछ राज्यों में कड़ाके की ठंड की चेतावनी दी गई है।मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 से 6 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।






