डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) के आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत पठानमाजरा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि विधायक ऑस्ट्रेलिया भाग गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक फरार चल रहे पंजाब के पटियाला (Patiala) जिले के विधानसभा हलके सनौर से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत पठानमाजरा (Harmeet Singh Pathanmajra) ऑस्ट्रेलिया (Australia) चले गए है। बता दे कि विधायक एक रेप केस के मामले में फरार चल रहे है।
निजी चैनल को दिया इंटरव्यू
पठानमाजरा ने ऑस्ट्रेलिया में एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया और खुद पर हो रही कार्रवाई पर पंजाब के सीएम मान को घेरा। उन्होंने सीएम भगवंत मान को बेतजुर्बा बताया और कहा कि सूबे के मंत्री व एमएलए डमी बनकर रह गए।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार में एमएलए की पांच पैसे की औकात नहीं है। निजी चैनल पर 7 नवंबर को ये इंटरव्यू अपलोड किया गया। पठानमाजरा ने कहा कि वो अभी आस्ट्रेलिया में हैं। अभी मैं किसी के साथ टच में नहीं हूं।
उन्होंने कहा कि वह बेल करवाने के बाद अपने हलके में जाऊंगा और फिर लोगों से मुलाकात करके तय करूंगा कि अगला कदम क्या होगा। बता दे कि पटियाला के सिविल लाइन थाने में सितंबर को पठानमाजरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
तलाकशुदा बताकर महिला को दिया धोखा
शिकायत में आरोप है कि उन्होंने सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओं का लालच दिखाकर लोगों से लाखों रुपए ऐंठे। साथ ही खुद को तलाकशुदा बताकर एक महिला को धोखा देने का भी आरोप है। यही नहीं 2021 में शादी भी की जबकि वह पहले से शादीशुदा थे। इसके बाद महिला को धमकियां भी दी गई।






