Gold Silver Rate Today: सोना हुआ फिर सस्ता, जानिए अपने शहर में सोने-चांदी का भाव

Gold Silver Price Today: सोने का भाव एक बार फिर 1.20 लाख रुपये/10 ग्राम के करीब पहुंच गया है। शनिवार को भी भाव इसी के आसपास रहने की संभावना है।

Daily Samvad
3 Min Read
Gold Price Today
Highlights
  • 24 कैरेट सोने का भाव 12,201 रुपये/ग्राम
  • 22 कैरेट गोल्‍ड 1,11,84 रुपये/10 ग्राम
  • चांदी 1,48,275 रुपये प्रति किलो

डेली संवाद, नई दिल्ली/चंडीगढ़। Gold Silver Rate Today: दीवाली के बाद लगातार गिरता सोने का भाव अभी स्थिर नहीं हो सका है। गोल्‍ड-सिल्‍वर के भाव में इन दिनों उतार-चढ़ाव जारी है। फिलहाल अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

सोने (Gold) की कीमतों में 500 रुपये से ज्‍यादा की गिरावट देखी गई। इस तरह सोने का भाव एक बार फिर 1.20 लाख रुपये/10 ग्राम के करीब पहुंच गया है। शनिवार को भी भाव इसी के आसपास रहने की संभावना है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) सोमवार से शुक्रवार तक हर दिन सोने-चांदी के रेट्स जारी करता है।

Gold Price Today
Gold Price Today

24 कैरेट सोने का बाजार भाव

स्‍थानीय ज्‍वैलरी मार्केट के मुताबिक, शनिवार को 24 कैरेट सोने का बाजार भाव 12,201 रुपये/ग्राम यानी 1,22,010 रुपये/10 ग्राम चल रहा है। वहीं 22 कैरेट गोल्‍ड 1,11,84 रुपये/10 ग्राम, जबकि 18 कैरेट गोल्‍ड 91,510 रुपये/10 ग्राम के करीब है।

सोने-चांदी के रेट में गिरावट

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत घटकर 1,20,100 रुपये हो गई है। इससे पहले सोने की कीमत 1,20,670 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो सोने की कीमतों में 570 रुपये की कमी को दर्शाता है।

Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इसी तरह 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत कम होकर 1,10,012 रुपये हो गई है, जो कि इससे पहले 1,10,534 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी। वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम कम होकर 90,075 रुपये हो गया है, जो कि पहले 90,503 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

Gold Rate Today
Gold Rate Today

सोने-चांदी का भाव

गोल्‍ड का भाव (रुपये/ 10 ग्राम में) चांदी (रु/किलो)
शहर 24 कैरेट  22 कैरेट 18 कैरेट सिल्‍वर
दिल्‍ली 122160 111990 91660 152500
मुंबई 122010 111840 91510 152500
चेन्नई 122940 112690 93990 165500
कोलकाता 122010 111840  91510 152500

चांदी की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी

सोने की अपेक्षा चांदी की कीमतें शुक्रवार को कारोबारी घंटों में स्थिर रही और इसमें मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। चांदी की कीमत 33 रुपये बढ़कर 1,48,275 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,48,242 रुपये प्रति किलो थी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *