डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में आज कुल 1.65 करोड़ की लागत से तीन महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। इनमें पीएपी क्षेत्र में लगभग 99 लाख की लागत से विकसित की जा रही आधुनिक ग्रीन बेल्ट, वार्ड नंबर 67 में 21 लाख की सड़क परियोजना, तथा वार्ड नंबर 30 में 45 लाख की सड़क निर्माण एवं अपग्रेडेशन परियोजना शामिल हैं।
विकास कार्यों को तेज़ गति से आगे बढ़ाएंगे
इन प्रोजेक्ट्स से क्षेत्र में सड़क सुविधाओं, पर्यावरण सुधार और कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इस अवसर पर जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली (Nitin Kohli) ने कहा कि जालंधर (Jalandhar) सेंट्रल में विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इन तीनों परियोजनाओं के शुरू होने से जनता को बेहतर सड़कें, स्वच्छ वातावरण और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। आने वाले समय में हम और भी वार्डों में विकास कार्यों को तेज़ गति से आगे बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मेयर वनीत धीर ने कहा कि ये विकास कार्य जालंधर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम हैं। ग्रीन बेल्ट से पर्यावरण को लाभ मिलेगा, जबकि सड़क परियोजनाएं स्थानीय निवासियों को लंबे समय तक राहत प्रदान करेंगी। नगर निगम लगातार ऐसे कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उद्घाटन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीय नेता, पदाधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थितियों में मेयर वनीत धीर, सुमित शर्मा, अजय लाडोवाली, रजेश बार्बर, पवन, सुमित, गौरा, पंकज, जसबिंदर जस्सी, सुदेश गुप्ता, नरेश शर्मा, प्रजे, बृज नारंग, सीएम काfलयां, रमन कुंदरा, प्रीत वासुदेव, पाठक, प्राणनाथ जोशी, विजय शर्मा, कैंडी खन्ना, किशन लाल मलिक, अश्वनी कुमार, गौरव उप्पल, बब्बू ओबराये, अजय चोपड़ा, और नरेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।






