Jalandhar News: जालंधर के दो PCS अफसरों के कामों में बड़ा फेरबदल, जारी हुआ आदेश, पढ़ें

जालंधर नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि ने ज्वाइंट कमिश्नर के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। दोनों महिला अधिकारियों का काम आपस में बदल दिया गया

Daily Samvad
3 Min Read
Highlights
  • कई महीने बाद अफसरों के काम बदले गए
  • मनदीप कौर के पास जालंधर सैंट्रल और जालंधर नार्थ का काम
  • सुमनदीप कौर को मिला जालंधर वेस्ट और कैंट का काम

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जांलधर नगर निगम  (Municipal Corporation Jalandhar) में कई महीने बाद आखिरकार दो पीसीएस अफसरों के कामों में भी बदलाव कर दिया गया है। नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि ने ज्वाइंट कमिश्नर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। दोनों महिला अधिकारियों का काम आपस में बदल दिया गया है।

जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर संदीप ऋषि (Sandeep Rishi IAS) ने आदेश जारी किया है। ज्वाइंट कमिश्नर मनदीप कौर (Mandeep Kaur PCS) से जालंधर कैंट (Jalandhar Cantt) और जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) हलका वापस ले लिया गया है। इसके साथ ही विज्ञापन ब्रांच भी इनसे वापस लिया गया है। अब इनके पास जालंधर सैंट्रल (Jalandhar Central) और जालंधर नार्थ (Jalandhar North) हलका होगा। साथ में तहबाजारी ब्रांच का काम देखेंगी।

MCJ News Breaking
MCJ News Breaking

इन अफसरों का कार्यक्षेत्र बदला

इसी तरह पीसीएस अधिकारी सुमनदीप कौर (Sumandeep Kaur PCS) से जालंधर सैंट्रल (Jalandhar Central) और जालंधर नार्थ (Jalandhar North) हलका वापस ले लिया गया। इनसे तहबाजारी शाखा भी वापस लिया गया है। सुमनदीप कौर के पास अब जालंधर कैंट (Jalandhar Cantt) और जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) हलका रहेगा। इनके पास विज्ञापन ब्रांच रहेगा।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

आपको बता दें इससे पहले नगर निगम के कमिश्नर ने बिल्डिंग ब्रांच (Building Branch Jalandhar) के अधिकारियों और इंस्पैक्टरों के सैक्टरों में बदलाव किया था। बिल्डिंग ब्रांच में एक महीने में कई बार लिस्ट बदल चुकी है। हालांकि इन दोनों पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में पहली बार बदलाव हुआ है।

पढ़ें निगम कमिश्नर का आदेश

जालंधर के एटीपी और इंस्पैक्टर में बदलाव

इस इंस्पैक्टर को सबसे ज्यादा काम

जालंधर नगर निगम के एक नए इंस्पैक्टर को सबसे ज्यादा काम सौंपा गया है। बिल्डिंग इंस्पैक्टर गौरव ठाकुर को सैक्टर 11, 12, 13, 17, 18, 19 के अलावा सैक्टर 6A, 7, 7A और 12 A का काम भी सौंप दिया गया है। इस बदलाव की कापी एटीपी और इंस्पैक्टरों को भेजी गई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *