डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, कपूरथला रोड, जालंधर (Jalandhar) में मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) प्रोग्राम की छात्रा आना का एचडीएफसी बैंक में जूनियर मैनेजर के पद पर चयन हुआ है।
संस्थान के अध्यक्ष ने आना को दी बधाई
यह उल्लेखनीय उपलब्धि आना की लगन, शैक्षणिक उत्कृष्टता और अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। संस्थान के अध्यक्ष अनिल चोपड़ा और उपाध्यक्ष संगीता चोपड़ा ने आना को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल एवं समृद्ध भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
प्राचार्य डॉ. रोहन शर्मा ने भी उनकी उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी उपलब्धियाँ अन्य छात्रों को अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती हैं। सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट का प्रबंधन, संकाय और छात्र आना को इस सराहनीय सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हैं।






