डेली संवाद, संगरूर। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में चलते मैच में कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई है जिसके बाद चीख पुकार मच गई है।
मैच के दौरान कबड्डी खिलाड़ी की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक कबड्डी के एक मैच के दौरान एक खिलाड़ी की मौत हो गई। कबड्डी खिलाड़ी की पहचान बिट्टू बलियाल के रूप में हुई है जो संगरूर (Sangrur) के भवानीगढ़ के गांव बलियाल का रहने वाला बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि कबड्डी बिट्टू बलियाल को चल रहे टूर्नामेंट के दौरान दिल का दौरा पड़ा, जोकि उसके लिए जानलेवा साबित हुआ। जानकारी अनुसार बिट्टू बलियाल लंबे समय से बीमार थे और उनकी तीन सर्जरी हो चुकी थी।
कबड्डी जगत में शोक की लहर
वहीं मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। उनके निधन से कबड्डी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं उनके साथियों ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टंट के कारण डॉक्टरों ने उन्हें खेलने से मना किया था।






