डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: पंजाब (Punjab) में शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में लगातार 3 दिन शराब के ठेके बंद रखने का आदेश जारी किया है।
3 दिन शराब के ठेके बंद
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला तरनतारन (Tarn Taran) में लगातार 3 दिन शराब के ठेके बंद रखने का आदेश जारी किया है। बता दे कि विधासभा हलका तरनतारन के उपचुनाव को देखते हुए तीन किलोमीटर के दायरे में सभी शराब के ठेके बंद रखने का आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जानकारी अनुसार 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने तरनतारन विधानसभा क्षेत्र सहित 9 से 11 नवंबर तक तीन किलोमीटर के दायरे में सभी शराब के ठेके बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
14 नवंबर को भी ड्राय डे घोषित
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि आबकारी आयुक्त पंजाब द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, तरनतारन विधानसभा क्षेत्र और उसके आसपास के तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी शराब के ठेके 9 नवंबर शाम 6 बजे से 11 नवंबर शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही 14 नवंबर को होने वाली मतगणना को भी ड्राय डे घोषित किया गया है।






