डेली संवाद, फगवाड़ा। Punjab News: पंजाब (Punjab) में एक निहंग बाणे में एक व्यक्ति को चिकन खाते और शराब पीते पकड़ा है जिसके बाद वहां हंगामा मच गया। बढ़ते हंगामा को देखते हुए व्यक्ति ने माफी मांगी।
महिला के साथ बैठा था व्यक्ति
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के कपूरथला (Kapurthala) में निहंग बाणे में शराब पीते और चिकन खाते एक व्यक्ति पकड़ा। बताया जा रहा है कि वह कार में एक महिला के साथ बैठा था। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर सिख जत्थेबंदी पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस दौरान उन्होंने व्यक्ति से माफी मंगवाई और उसका निहंग बाणा उतरवा लिया। घटना चिकन शॉप के बाहर की बताई जा रही है। जत्थेबंदियों के मुताबिक पूछताछ के दौरान व्यक्ति भड़क गया और हाथापाई करने लगा। आरोप है कि उसने किरपान निकालकर हमला करने की भी कोशिश की।

इसके साथ ही उसने नकली पिस्तौल निकाल उनको डराने की कोशिश की। पिस्टल के कवर में उसने एक तेजधार चाकू रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी में व्यक्ति सवार था, उस पर तरना दल दोआबा निहंग सिंह जत्थेबंदी लिखा था। हंगामे के बाद पुलिस व्यक्ति को अपने साथ थाने ले गई।






