Punjab: पंजाब के 50 IPS-IAS अफसरों पर अमित शाह की नजर, जल्द होगी बड़ी कार्रवाई, अधिकारियों में मचा हड़कंप

पंजाब के 50 IPS-IAS अधिकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की नजर में हैं जिससे उनकी अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है। बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों के लिंक पूर्व DIG भुल्लर और कृष्नु से सामने आए है।

Muskan Dogra
4 Min Read
Harcharan Singh Bhullar
Highlights
  • पंजाब के 50 IPS-IAS अधिकारी अमित शाह की नजर में
  • जल्द शुरू होगी अधिकारियों की विभागीय जांच
  • प की सीनियर लीडरशिप के संपर्क में थे अधिकारी

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Ex DIG Harcharan Singh Bhullar CBI Case: पंजाब पुलिस के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर के रिश्वत केस में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। खबर है कि भुल्लर की वजह से पंजाब के कई IPS-IAS अधिकारी अब केंद्र की रडार पर आ गए है।

50 IPS-IAS अधिकारी अमित शाह की नजर में

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के 50 IPS-IAS अधिकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की नजर में हैं जिससे उनकी अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है। बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों के लिंक पूर्व DIG भुल्लर और कृष्नु से सामने आए है।

DIG Harcharan Singh Bhullar
DIG Harcharan Singh Bhullar

अफसरों में मचा हड़कंप

जानकारी अनुसार DIG भुल्लर रिश्वत केस के बाद CBI की जांच के जरिए केंद्र सरकार के पास ऐसे कई सबूत हाथ लगे हैं, जिससे साफ हो रहा है कि प्रदेश में कई IPS-IAS अधिकारियों ने बेनामी जायदादों में पैसा लगाया हुआ है। इस खबर के बाद अफसरों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से अब जल्द ही इन सभी अधिकारियों की विभागीय जांच शुरू हो सकती है, जो आम आदमी पार्टी की सीनियर लीडरशिप के संपर्क में थे। इसके साथ ही इन अधिकारियों की केंद्र द्वारा खुफिया तौर से विभागीय जांच की जा रही है जिससे कई खुलासे हो सकते है।

पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली
पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली

अधिकारियों की मिली एक लंबी लिस्ट

इसी बीच पंजाब प्रदेश भाजपा कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ तरनतारन में चुनावी जन सभा को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा पकड़े गए अधिकारी और बिचौलियों से मिली डायरियों से अधिकारियों की एक लंबी लिस्ट मिली है, जब यह जांच आगे बढ़ेगी तो इसका सिरा उन लोगों तक भी पहुंचेगा जिनके लिए ये लोग लोगों का खून चूसकर काला धन इकट्ठा कर रहे थे।

पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली
पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली

वहीं CBI की तरफ से बिचौलिए कृष्नु से उन सभी अधिकारियों के बारे में भी पूछताछ की है, जिनकी फोटो उसकी तरफ से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली गई थीं। इसमें पंजाब स्कूल एजूकेशन बोर्ड के एक बड़े अधिकारी का भी नाम शामिल है, जो दिल्ली के आम आदमी पार्टी के बड़े नेता का नजदीकी बताया जाता है।

भुल्लर को 5 लाख रिश्वत लेते पकड़ा था

बता दे कि CBI ने स्क्रैप कारोबारी की शिकायत पर DIG हरचरण भुल्लर को 5 लाख रिश्वत लेते पकड़ा था। इसके बाद DIG भुल्लर के ठिकानों से 2 किलो के करीब सोना, साढ़े 7 करोड़ कैश समेत काफी सामान बरामद किया गया था। इसके बाद CBI ने भुल्लर का रिमांड लिया गया।

पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली
पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली

भुल्लर से पूछताछ में पता चला कि वह रिश्वत के रुपए प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करते थे। CBI की पूछताछ में पता चला कि भुल्लर ही नहीं बल्कि पंजाब के कई बड़े अफसर प्रॉपर्टी डीलर के जरिए अपने रुपए खपा रहे हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *