डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: Tarn Taran By Election Breaking: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में एक महिला आईपीएस (IPS) अफसर को सस्पैंड कर दिया है। खबर है कि पंजाब के तरनतारन की एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक तरनतारन (Tarn Taran) की एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को सस्पेंड कर दिया गए है। बता दे कि भारत चुनाव आयोग द्वारा ये कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि विधासभा हलका तरनतारन के उपचुनाव दौरान शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को गिरफ्तार करने के मामले में कार्रवाई की गई है।

अकाली ने की थी शिकायत
दरअसल एक दिन पहले ही शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) सिबिन सी को एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल के खिलाफ शिकायत दी थी। इसमें डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल पर आम आदमी पार्टी की कठपुतली बनकर अकाली दल के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तार करने का आरोप लगाया गया था।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की धक्केशाही के खिलाफ शिअद द्वारा धरना दिया गया। जिसके बाद भारतीय चुनाव आयोग द्वारा एसएसपी रवजोत ग्रेवाल को तुरंत सस्पेंड करने के आदेश दिए गए। उनकी जगह अमृतसर के सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर (आईपीएस) को एसएसपी तरनतारन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।






