Sports News: द्वितीय नेशनल कल्चरल पिथियन गेम्स में पंजाब ने जीता ओवरऑल चैम्पियनशिप खिताब, हरियाणा रहा उपविजेता

पंजाब के लड़के और हरियाणा की लड़कियों अपनी-अपनी श्रेणी में रहीं चैम्पियन। गतका प्रतियोगिता का उद्घाटन मॉडर्न पिथियन कल्चरल गेम्स के संस्थापक एवं पिथियन काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन बिजेंद्र गोयल ने पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच किया

Daily Samvad
6 Min Read
द्वितीय नेशनल कल्चरल पिथियन गेम्स में पंजाब ने जीता ओवरऑल चैम्पियनशिप खिताब, हरियाणा रहा उपविजेता
Punjab Government
Highlights
  • अशमीत कौर, जसकीरत कौर और अर्जमीत कौर ने स्वर्ण पदक जीते
  • दमनप्रीत कौर, रमनप्रीत कौर और पवनीत कौर ने रजत पदक जीते
  • हरियाणा ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Sports News: उत्कृष्ट कौशल, सटीकता और मार्शल जज़्बे का प्रदर्शन करते हुए पंजाब ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की और कर्नाटक के बेंगलुरु सिटी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित दूसरे नेशनल कल्चरल पिथियन गेम्स–2025 में ओवरऑल गतका चैम्पियनशिप अपने नाम की। हरियाणा ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर भारत की पारंपरिक मार्शल कला गतका प्रतियोगिता खेलों का मुख्य आकर्षण रही। दो दिनों तक चले रोमांचक और तीव्र मुकाबलों में पंजाब (Punjab) के लड़के और हरियाणा की लड़कियों ने अपनी अटूट एकाग्रता और उत्कृष्ट तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए अपनी-अपनी श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल किया।

लड़कों के वर्ग में तीसरा स्थान

हरियाणा के लड़के और पंजाब की लड़कियों उपविजेता रहीं, जबकि उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने लड़कों के वर्ग में तीसरा स्थान साझा किया तथा चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश की टीमों ने लड़कियों के वर्ग में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

गतका प्रतियोगिता का उद्घाटन मॉडर्न पिथियन कल्चरल गेम्स के संस्थापक एवं पिथियन काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन बिजेंद्र गोयल ने पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच किया। बाद में द्वितीय नेशनल कल्चरल पिथियन गेम्स की आयोजन कमेटी के चेयरमैन बी. एच. अनिल कुमार, आईएएस, ने सेमीफाइनल मुकाबलों का उद्घाटन किया।

जीवंत विरासत को प्रदर्शित किया

समापन दिवस पर हुए गतका फाइनल मुकाबलों का उद्घाटन राष्ट्रीय गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एडवोकेट हरजीत सिंह ग्रेवाल ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों की उत्कृष्ट खेल भावना और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रदर्शन ने भारत की प्राचीन मार्शल परंपरा की जीवंत विरासत को प्रदर्शित किया है, जहाँ साहस और सौम्यता का संगम दिखाई देता है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इस समारोह में सुखचैन सिंह कलसानी, जसप्रीत सिंह सैनी, आरती दिवान, श्रीजिथ सुरेन्द्र, प्रशिक्षक वेणुगोपाल वेलोली (बेंगलुरु) तथा वरिष्ठ गतका कोच जगदीश सिंह, रेफरी हरनाम सिंह, हरसिमरन सिंह, अमृतपाल सिंह, जशनप्रीत सिंह, शैरी सिंह, नरिंदरपाल सिंह और अमन सिंह छत्तीसगढ़ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 द्वितीय नेशनल कल्चरल पिथियन गेम्स में पंजाब ने जीता ओवरऑल चैम्पियनशिप खिताब, हरियाणा रहा उपविजेता
द्वितीय नेशनल कल्चरल पिथियन गेम्स में पंजाब ने जीता ओवरऑल चैम्पियनशिप खिताब, हरियाणा रहा उपविजेता

गतका-सोटी टीम इवेंट

  • हरियाणा की अशमीत कौर, जसकीरत कौर और अर्जमीत कौर ने स्वर्ण पदक जीते।
  • पंजाब की दमनप्रीत कौर, रमनप्रीत कौर और पवनीत कौर ने रजत पदक प्राप्त किए।
  • चंडीगढ़ की गुरमनप्रीत कौर, नवदीप कौर और रवनीत कौर तथा आंध्र प्रदेश की बडेपल्ली दीक शिथा, कडियाला बाला चंदना प्रिया और जी. दीफी ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किए।

गतका-सोटी व्यक्तिगत इवेंट

  • पंजाब की पवनीत कौर ने स्वर्ण
  • चंडीगढ़ की हरमनप्रीत कौर ने रजत
  • आंध्र प्रदेश की बडेपल्ली दीक शिथा कांस्य पदक
  • हरियाणा की कश्मीर कौर ने कांस्य पदक

फर्री-सोटी टीम इवेंट

  • हरियाणा की एकमजोत कौर, अर्जमीत कौर और हर्सिमरप्रीत कौर ने स्वर्ण पदक जीते।
  • चंडीगढ़ की जीनल, हरमनप्रीत कौर और जशनप्रीत कौर ने रजत, जबकि पंजाब की मेहकदीप कौर, रमणदीप कौर और प्रभलीन कौर तथा छत्तीसगढ़ की निधि, विधि और डिम्पल ने कांस्य पदक साझा किए।

फर्री-सोटी व्यक्तिगत इवेंट

  • पंजाब की गुरसिमरन कौर ने स्वर्ण पदक जीता
  • हरियाणा की अर्जमीत कौर को रजत मिला
  • आंध्र प्रदेश की एम. धात्री मोगधारम्मा और चंडीगढ़ की जशनप्रीत कौर ने कांस्य पदक साझा किए।

लड़कों के वर्ग में विजेता

गतका-सोटी व्यक्तिगत इवेंट में हरियाणा के जसकीरत सिंह ने स्वर्ण, पंजाब के अर्शदीप सिंह ने रजत तथा पंजाब के प्रभसीस सिंह और उत्तराखंड के जगजोत सिंह ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किए। वहीं,  गटका-सोटी टीम इवेंट में उत्तराखंड की टीम से राजविंदर सिंह, जगजोत सिंह और अभिजोत सिंह ने स्वर्ण पदक जीते। पंजाब की टीम में नरिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह और प्रभसीस सिंह ने रजत प्राप्त किया। हरियाणा की टीम से राजबीर सिंह, सिमरनप्रीत सिंह और अरमिंदर सिंह तथा छत्तीसगढ़ की टीम गुरप्रीत सिंह, गुरजोत सिंह और समरथ सिंह ने कांस्य पदक साझा किए।

फर्री-सोटी व्यक्तिगत इवेंट में हरियाणा के वरीसप्रीत सिंह ने स्वर्ण, पंजाब के जसकरन सिंह ने रजत जबकि तेलंगाना के हरदीप सिंह और उत्तराखंड के अभिजोत सिंह ने कांस्य पदक साझा किए। फर्री-सोटी टीम इवेंट में पंजाब की टीम से गुरशरण सिंह, अमनप्रीत सिंह और जसकरन सिंह ने स्वर्ण पदक जीते। हरियाणा की टीम से अजयपाल सिंह, सहजपाल सिंह और समरजीत सिंह ने रजत प्राप्त किया। चंडीगढ़ की टीम से सत्वंत सिंह, मनप्रीत सिंह और बहादुर सिंह तथा हरियाणा की टीम से अनमोलदीप सिंह, जसकीरत सिंह और वरीसप्रीत सिंह ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीते।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *