Gujarat: आतंकी हमले की साजिश बेनकाब, ISIS से जुड़े 3 आतंकवादी गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

गुजरात एटीएस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो उत्तर प्रदेश और एक हैदराबाद का निवासी है। गिरफ्तार आतंकियों का संबंध ISIS से है और वे देशभर में बड़े आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे।

Daily Samvad
2 Min Read
Gujarat ATS arrested three ISIS linked terrorists
Highlights
  • गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी
  • पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISIS से कनेक्शन
  • देशभर में बड़े आतंकी हमले करने की योजना थी

डेली संवाद, अहमदाबाद। Gujarat ATS arrested three ISIS linked terrorists: देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश को हमारी एजैंसियों ने बेनकाब कर दिया है। आतंकवाद के खिलाफ गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गांधीनगर के अडालज से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी आतंकी गतिविधियों से जुड़े थे और उनका कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISIS से भी मिला है।

जानतारी के मुताबिक गुजरात (Gujarat) के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) को अडालज में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने की सूचना मिली थी। मुखबरी के आधार पर ATS ने इलाके में छापेमारी की, जिसके बाद 3 आरोपियों को धर दबोचा गया।

terrorist
terrorist

तीन आतंकी गिरफ्तार

गुजरात एटीएस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो उत्तर प्रदेश और एक हैदराबाद का निवासी है। गिरफ्तार आतंकियों का संबंध ISIS से है और वे देशभर में बड़े आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे। ये आतंकी हथियारों की अदला-बदली के लिए गुजरात पहुंचे थे और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी में थे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

पुलिस के मुताबिक आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने 9 नवंबर, 2025 को एक बड़ा अभियान चलाकर गुजरात के अहमदाबाद में आईएसआईएस से जुड़े तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जब वे हथियारों का आदान-प्रदान कर रहे थे।

Gujarat ATS arrested three ISIS linked terrorists
Gujarat ATS arrested three ISIS linked terrorists

एटीएस रखे हुए थी नजर

फिलहाल अभी तक पूछताछ में यह सामने आया है कि ये आतंकवादी भारत के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर हमले करने के इरादे से बनाए गए एक नए आतंकी मॉड्यूल में शामिल होने के कारण, ये संदिग्ध पिछले एक साल से एटीएस की निगरानी में थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *