डेली संवाद, अहमदाबाद। Gujarat ATS arrested three ISIS linked terrorists: देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश को हमारी एजैंसियों ने बेनकाब कर दिया है। आतंकवाद के खिलाफ गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गांधीनगर के अडालज से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी आतंकी गतिविधियों से जुड़े थे और उनका कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISIS से भी मिला है।
जानतारी के मुताबिक गुजरात (Gujarat) के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) को अडालज में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने की सूचना मिली थी। मुखबरी के आधार पर ATS ने इलाके में छापेमारी की, जिसके बाद 3 आरोपियों को धर दबोचा गया।

तीन आतंकी गिरफ्तार
गुजरात एटीएस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो उत्तर प्रदेश और एक हैदराबाद का निवासी है। गिरफ्तार आतंकियों का संबंध ISIS से है और वे देशभर में बड़े आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे। ये आतंकी हथियारों की अदला-बदली के लिए गुजरात पहुंचे थे और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी में थे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पुलिस के मुताबिक आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने 9 नवंबर, 2025 को एक बड़ा अभियान चलाकर गुजरात के अहमदाबाद में आईएसआईएस से जुड़े तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जब वे हथियारों का आदान-प्रदान कर रहे थे।

एटीएस रखे हुए थी नजर
फिलहाल अभी तक पूछताछ में यह सामने आया है कि ये आतंकवादी भारत के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर हमले करने के इरादे से बनाए गए एक नए आतंकी मॉड्यूल में शामिल होने के कारण, ये संदिग्ध पिछले एक साल से एटीएस की निगरानी में थे।






