डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: पंजाब सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया है। पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मंगलवार को सरकारी छुट्टी रहेगी। सरकारी आदेश के अनुसार 11 नवंबर यानी मंगलवार को स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे।
पंजाब (Punjab) सरकार ने उपचुनाव के मद्देनजर तरनतारन में सरकारी छुट्टी (Holiday) का ऐलान किया है। इस संबंध में तरनतारन (Tran taran) के डीसी ने आदेश जारी किए हैं। तरनतारन में 11 नवंबर को उपचुनाव को लेकर मतदान है। 14 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

तरनतारन की SSP सस्पैंड
आपको बता दें कि पंजाब के तरनतारन उपचुनाव में चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। अकाली नेताओं की शिकायत के बाद तरनतारन की एसएसपी को सस्पैंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने तरनतारन की कमान अमृतसर के पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को सौंपी है। भुल्लर अब तरतारन में उपचुनाव करवाएंगे।






