डेली संवाद, मोहाली। Punjab Firing News: चंडीगढ़ (Chandigarh) के मोहाली में दिनदहाड़े गोलीबारी होने की खबर सामने आई। जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक मोहाली (Mohali) के जीरकपुर के पटियाला हाईवे पर एक होटल कर्मचारी पर फायरिंग हुई है।
होटल MM क्राउन के मुलाजिम पर हमला
गोलियां बाइक सवार बदमाशों ने चलाई है। जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) के होटल कर्मचारी ने भागकर अपनी जान बचाई, जबकि फायरिंग में दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह मामला दोपहर सवा एक बजे के करीब का है। जीरकपुर-पटियाला हाईवे पर स्थित होटल एमएम क्राउन के मुलाजिम पर हुआ है।
दो कारें क्षतिग्रस्त हुई
वह अपने होटल के बाहर पार्किंग में खड़ा था। तभी अचानक फायरिंग हुई। ऐसा लगा जैसे पटाखे हो रहे हों। इसी बीच होटल कर्मी डर गया। उसने मुश्किल से गाड़ियों में छिपकर अपनी जान बचाई। हालांकि, इस दौरान दो कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। पुलिस की तरफ से वहां पर स्थित सभी होटलों में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की जा रही है।

चश्मदीद ने बताया पूरा मामला
वहां पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि एमएम क्राउन होटल वाले मुलाजिम के साथ कोई रंजिश होगी। उसको गोली मारने के लिए वह यहां से भागा। एक कार मालिक ने बताया कि गोली उनकी कार में लगी है। चार से पांच फायर हुए और दो कारों को नुकसान हुआ।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
कार मालिक ने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल पर आया था। जिस मोटरसाइकिल पर वह आया था, उस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था। उन्होंने कहा कि मेरी गाड़ियों को नुकसान हुआ है। चश्मदीद ने 112 नंबर पर कॉल की थी। मौके पर पुलिस पहुंची और चार गोलियों के खोल बरामद किए हैं।






