डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना से एक धोखाधड़ी (Fraud) का मामला समय आया है। खबर है की लुधियाना (Ludhiana) में प्लॉट की खरीद के नाम पर लाखों की ठगी की है। थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।
धोखाधड़ी में केस दर्ज
आरोपियों की पहचान जसबीर सिंह और कुलदीप सिंह, दोनों निवासी न्यू मॉडल टाउन, लुधियाना (Ludhiana) के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में गुरप्रीत कौर, जो गिल रोड स्थित कलसियां वाली गली की रहने वाली हैं, ने बताया कि उनके पति सरनजीत सिंह ने आरोपियों से एक प्लॉट खरीदने का सौदा किया था।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
सौदे के तहत उन्होंने 5 लाख रुपए बयाने के रूप में दिए थे। लेकिन आरोपियों ने न तो प्लॉट की रजिस्ट्री करवाई और न ही पैसे लौटाए। गुरप्रीत कौर ने बताया कि करीब एक साल जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।







