डेली संवाद, बरनाला। Punjab: पंजाब के बरनाला (Barnala) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां शेहना पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी गुरमंदर सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है। हमला एक नशा तस्कर के पिता ने किया। आरोपी ने अपने बेटे को पुलिस हिरासत से भगाने का प्रयास भी किया।
SHO से मारपीट, सरकारी गाड़ी को भी नुकसान
बरनाला पुलिस (Barnala Police) के अनुसार, यह घटना तब हुई जब पुलिस पार्टी फरार नशा तस्कर लखविंदर की तलाश कर रही थी। इसी दौरान, हिरासत में लिए गए नशा तस्कर राजदीप सिंह के पिता महिंदरपाल सिंह ने थाना प्रभारी गुरमंदर सिंह से धक्का-मुक्की की और उनकी गर्दन पकड़ ली।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके बाद मारपीट में उनकी पगड़ी भी उतार दी। आरोपी महिंदरपाल सिंह ने सरकारी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने पहले लखविंदर और राजदीप पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। लखविंदर अभी फरार है, जबकि राजदीप सिंह पुलिस की हिरासत में है।
आरोपी फरार
महिंदरपाल सिंह ने अपने बेटे राजदीप को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के इरादे से यह हमला किया। पुलिस ने महिंदरपाल सिंह के खिलाफ पुलिस पार्टी से मारपीट करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और नशा तस्कर को हिरासत से भगाने की कोशिश करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी महिंदरपाल सिंह फिलहाल फरार है, और पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर रही है।







