डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में सीमा पार से आई नशे की खेप को बीएसएफ ने बरामद किया है।
एक तस्कर गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) में सीमा पार से हो रही तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जवानों ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया और अमृतसर एवं फाजिल्का बॉर्डर पर हथियार, अफीम और हेरोइन की खेप बरामद की है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बीएसएफ की खुफिया सूचना के आधार पर फाजिल्का जिले के गांव ताहलीवाला के पास सीआईए फाजिल्का के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान एक फरार तस्कर को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से 1 किलो अफीम, 300 ग्राम हेरोइन और 2 मैगजीन बरामद की गईं।
569 ग्राम हेरोइन बरामद
बीएसएफ ने इस दौरान एक पिस्टल और एक खाली मैगजीन खेत से बरामद की गई। वहीं, गांव रणियां के पास रात के समय की गई तलाशी के दौरान 569 ग्राम हेरोइन और 2 मोबाइल फोन खेत से बरामद किए गए।








