Delhi Blast: पंजाब समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट, मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई, सड़कों पर भारी पुलिस तैनात

पंजाब में हाई अलर्ट के बीच वाहनों और संदिग्ध लोगों की जांच तेज कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। सुरक्षा एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

Daily Samvad
3 Min Read
High Alert
Highlights
  • दिल्ली में विस्फोट के बाद पंजाब में पुलिस चौकस
  • हरियाणा और हिमाचल में भी हाई अलर्ट
  • सभी बार्डर पर सघन चैकिंग शुरू

डेली संवाद, चंडीगढ़। Delhi Blast News: Punjab Chandigarh Himachal Alert Update – दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट के बाद पंजाब समेत कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों (CP) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (SSP) को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

दिल्ली (Delhi) में आज शाम जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में अब तक 11 लोगों की मारे जाने की खबर है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस धमाके के बाद दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, यूपी और पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब में पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है।

Delhi Blast Breaking
Delhi Blast Breaking

वाहनों की चेकिंग

पंजाब में हाई अलर्ट के बीच वाहनों और संदिग्ध लोगों की जांच तेज कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। सुरक्षा एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ चंडीगढ़ और हिमाचल में भी अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

हिमाचल के DGP अशोक तिवारी ने बॉर्डर एरिया में पुलिस को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। DGP ने सभी जिलों के SP को सतर्कता बरतने को कहा है। इसके बाद, बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले वाहनों की बॉर्डर एरिया पर जांच की जाएगी। खासकर संदिग्ध लोगों और वाहनों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Delhi Blast News Update
Delhi Blast News Update

मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई गई

प्रदेश के प्रमुख शक्तिपीठों और बड़े मंदिरों की भी सुरक्षा बढ़ाने को कह दिया गया है। DGP के निर्देशों पर थाना प्रमुख और चौकी इंचार्ज अलर्ट हो गए हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका हुआ है। ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई है और 24 लोग घायल हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *