डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सोने-चांदी (Gold-Silver) के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिससे फिर सोना-चांदी खरीदने वालों को बड़ा झटका लगा है।
सोने-चांदी के दाम में बढ़ोतरी
मिली जनकारी के मुताबिक सोने-चांदी के दाम में आज यानी 10 नवंबर को बढ़त है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 1,987 रुपए बढ़कर 1,22,087 रुपए पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बता दे कि इससे पहले सोने की कीमत 1,20,100 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, चांदी 2,700 रुपए बढ़कर 1,50,975 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1,48,275 प्रति किलोग्राम थी।

17 अक्टूबर को सोने ने 1,30,874 रुपए और 14 अक्टूबर को चांदी ने 1,78,100 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते हैं।






