डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के तहत पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रहे अभियान के दौरान, पंजाब पुलिस (Punjab Police) के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), अमृतसर ने एक गैंगस्टर मॉड्यूल के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर राज्य में टारगेट किलिंग की संभावित कोशिश को नाकाम कर दिया है।
आधुनिक हथियार बरामद किए
पुलिस (Punjab Police) ने उनके कब्जे से दो आधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने आज यहां दी।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गा और मुहम्मद सिंह, दोनों निवासी काज़ी कोट कलां, तरनतारन, लवीश नाहर निवासी बोरीवाला बाजार, गेट हकीमान, अमृतसर और अमरबीर सिंह, निवासी प्रीत एवेन्यू, गेट हकीमान, अमृतसर के रूप में हुई है।
गैंगस्टर के करीबी संपर्क में थे
बरामद हथियारों में एक 9 मिमी ग्लॉक पिस्तौल, एक मैगज़ीन और पांच जिंदा कारतूस सहित तथा एक .30 बोर स्टार मार्क पिस्तौल, एक मैगज़ीन और तीन जिंदा कारतूस सहित, शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पुर्तगाल-आधारित एक वांछित गैंगस्टर के करीबी संपर्क में थे और उसके निर्देशों पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में विदेशी हैंडलर ने बरामद किए गए हथियारों की डिलीवरी का इंतजाम किया था।
अहम सुरागों की जांच की जा रही
डीजीपी ने आगे बताया कि जांच से यह भी स्पष्ट हुआ है कि आरोपियों ने बटाला और अमृतसर के कुछ व्यक्तियों की रेकी की थी और वे इन आधुनिक हथियारों की मदद से उनकी हत्या करने वाले थे। गिरोह की गतिविधियों से जुड़े अहम सुरागों की जांच की जा रही है।

AIG SSOC अमृतसर सुखमिंदर सिंह मान ने इस कार्रवाई के विवरण साझा करते हुए बताया कि पुख्ता जानकारी के आधार पर मॉड्यूल का पर्दाफाश करने के बाद एसएसओसी अमृतसर की पुलिस टीमों ने इन आरोपियों को अमृतसर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
FIR दर्ज
AIG ने कहा कि जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी अपने विदेशी हैंडलर के इशारों पर अलग-अलग समय पर हथियारों और पैसों का लेन-देन करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
इस संबंध में केस थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर में आर्म्स एक्ट की धारा 25 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2) के तहत FIR नंबर 66 दिनांक 09.11.2025 को दर्ज किया गया है।








