डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मरहूम केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह (Butta Singh) के बारे में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी के मामले में आज पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग को कपूरथला के SSP ने स्थिति रिपोर्ट सौंपी।
पुलिस से दोबारा रिपोर्ट मांगी
आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी (Jasvir Singh Garhi) द्वारा अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (Raja Warring) की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर SSP कपूरथला की ओर से पेश हुए डी.एस.पी. हरगुरदेव सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता सरबजोत सिंह के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उनका जाति प्रमाणपत्र भी ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जाने हेतु शिकायतकर्ता से मीडिया रिकॉर्ड भी प्राप्त कर लिया गया है। आयोग ने राजा वड़िंग से संबंधित आगे की कार्रवाई के बारे में 19 नवंबर को पुलिस से दोबारा रिपोर्ट मांगी है। जसवीर सिंह गढ़ी ने पुलिस को इस मामले में साप्ताहिक रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए हैं।
19 नवंबर को पेश होने के निर्देश
इसी तरह भाई जीवन सिंह (भाई जैता जी) और श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी की तस्वीर की बेअदबी के मामले में पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा की ओर से पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के वकील अरविंद सिंह सचदेवा पेश हुए और उन्होंने तरन तारन उपचुनाव के मद्देनज़र अगली तारीख देने की मांग की।
आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने यह मांग स्वीकार करते हुए प्रताप सिंह बाजवा को 19 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश दिए हैं।






