डेली संवाद, चंडीगढ़। Panjab University Protest: पंजाब यूनिवर्सिटी (Panjab University) में सीनेट चुनाव को लेकर मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। छात्रों द्वारा आज प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके साथ ही छात्रों और पुलिस में झड़प होने की भी खबर सामने आ रही है।
स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच बहस
बता दे कि चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (Panjab University) में सीनेट इलेक्शन (Senate Election) की तारीख अनाउंस करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स आज प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां 91 सीनेट चुने जाने हैं। इस दौरान स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच बहस भी हो रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने 2 नंबर गेट से कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। इसके बाद स्टूडेंट्स भड़क उठे। वह PGI के सामने 1 नंबर गेट खेलकर यूनिवर्सिटी में घुस गए हैं। इस दौरान पुलिस-स्टूडेंट्स के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पुलिस के इंतजाम देख स्टूडेंट्स ने समर्थकों से अपील की कि पुलिस उन्हें जहां रोकें, वहीं बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दें। वहीं छात्र संघों द्वारा दिए गए विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार और मंगलवार को दो दिन की छुट्टी घोषित की है।

कुलपति रेणु विग ने छात्रों से की अपील
विश्वविद्यालय परिसर में लगातार अशांति देखी जा रही है और छात्र सीनेट चुनाव की तारीखों की घोषणा होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने के पक्ष में हैं। कुलपति रेणु विग ने छात्रों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय में जल्द ही सीनेट चुनाव होंगे और इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।






