Panjab University Protest: पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन, छात्रों और पुलिस में धक्कामुक्की, गेट तोड़ यूनिवर्सिटी में घुसे प्रदर्शनकारी

पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट इलेक्शन की तारीख अनाउंस करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स आज प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां 91 सीनेट चुने जाने हैं। पुलिस ने 2 नंबर गेट से कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। इसके बाद स्टूडेंट्स भड़क उठे।

Muskaan Dogra
2 Min Read
Panjab University Protest
Punjab Government
Highlights
  • यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच बहस
  • पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया
  • पुलिस-स्टूडेंट्स के बीच धक्का-मुक्की
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Panjab University Protest: पंजाब यूनिवर्सिटी (Panjab University) में सीनेट चुनाव को लेकर मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। छात्रों द्वारा आज प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके साथ ही छात्रों और पुलिस में झड़प होने की भी खबर सामने आ रही है।

स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच बहस

बता दे कि चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (Panjab University) में सीनेट इलेक्शन (Senate Election) की तारीख अनाउंस करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स आज प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां 91 सीनेट चुने जाने हैं। इस दौरान स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच बहस भी हो रही है।

Panjab University Protest
Panjab University Protest

बताया जा रहा है कि पुलिस ने 2 नंबर गेट से कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। इसके बाद स्टूडेंट्स भड़क उठे। वह PGI के सामने 1 नंबर गेट खेलकर यूनिवर्सिटी में घुस गए हैं। इस दौरान पुलिस-स्टूडेंट्स के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

पुलिस के इंतजाम देख स्टूडेंट्स ने समर्थकों से अपील की कि पुलिस उन्हें जहां रोकें, वहीं बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दें। वहीं छात्र संघों द्वारा दिए गए विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार और मंगलवार को दो दिन की छुट्टी घोषित की है।

Panjab University Protest
Panjab University Protest

कुलपति रेणु विग ने छात्रों से की अपील

विश्वविद्यालय परिसर में लगातार अशांति देखी जा रही है और छात्र सीनेट चुनाव की तारीखों की घोषणा होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने के पक्ष में हैं। कुलपति रेणु विग ने छात्रों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय में जल्द ही सीनेट चुनाव होंगे और इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मुस्कान डोगरा, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। वे क्राइम, राजनीति और लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 4 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने हरियाणा के महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *