डेली संवाद यमुनानगर। Accident News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ ही है। खबर है कि सवारियों से भरी रोडवेज बस और कार की भयानक टक्कर हो गई है जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
खानुवाला मोड पर हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर (Yamunanagar) में सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज बस और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा यमुनानगर के खानुवाला मोड पर हुआ है।

कार चालक गंभीर रूप से घायल
वहीं इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार दो-तीन यात्रियों को भी चोटें आईं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं बस का ड्राइवर साइड वाला हिस्सा भी टूट गया। बताया जा रहा है कि यमुनानगर डिपो की यह बस 20 से 25 सवारियों के साा गांव डारपुर की ओर जा रही थी, लेकिन मुख्य रास्ता बंद होने के कारण यह व्यासपुर से होते हुए लेदी के रास्ते डारपुर पहुंच रही थी।

इसी दौरान सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। टक्कर लगने से कार सड़क पर घूम गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और कार चालक को गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए भर्ती करवाया गया और हादसे की जांच करनी शुरू कर दी है।







