डेली संवाद, वाराणसी। Air India Flight Bomb Threat News Update Varanasi Airport: दिल्ली में ब्लास्ट के बाद जहां पूरे देश में हाई अलर्ट है, वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिससे उसकी इमरजैंसी लैंडिंग करवाई गई। सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक मुंबई (Mumbai) से वाराणसी (Varanasi) आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emegency Landing) कराई गई।

फ्लाइट के पायलटों को अलर्ट
दरअसल, फ्लाइट बुधवार को मुंबई से वाराणसी (Mumbai to Varanasi) आ रही थी। तभी वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को धमकी भरा ईमेल आया। ATC ने फ्लाइट के पायलटों को अलर्ट किया और जल्द लैंडिंग की बात कही।
वाराणसी एयरपोर्ट एरिया में विमान होने के चलते टर्मिनल 1 पर इमरजेंसी कराई गई और उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बम निरोधक दस्ता विमान और अफसर धमकी के सोर्स की जांच शुरू कर चुके हैं।फोर्स ने एयरपोर्ट का टर्मिनल और विमानन एरिया को खाली कराया है। वहीं, पुलिस के अफसरों के साथ एटीएस, एसटीएफ, इंटेलिजेंसी, आईबी, एलआईयू समेत कई टीमें पहुंच गई हैं।

सभी यात्री सुरक्षित हैं
एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया- वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली। प्रोटोकॉल के अनुसार, सरकार की ओर से नियुक्त बम स्क्वॉड को तुरंत सूचित किया गया और सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय तुरंत शुरू किए गए।
विमान की सुरक्षित तरीके से लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री सुरक्षित हैं। सभी अनिवार्य सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को परिचालन के लिए छोड़ दिया जाएगा।






