डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: डिप्स में दादा-दादी दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के वातावरण में मनाया गया। यह विशेष दिन हमारे बुज़ुर्गों के सम्मान, उनके प्रेम और जीवन के अनुभवों को समर्पित था। विद्यालय परिसर में बच्चों ने अपने दादा-दादी और नाना-नानी के लिए गीत, कविताएँ और नृत्य प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर सभी की आँखें नम हो उठीं और हृदय गर्व से भर गया।
विद्यार्थी अपने बड़ों का आदर करें
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में अपने बड़ों के प्रति सम्मान, आदर और स्नेह की भावना को जागृत करना था। बच्चों ने अपने बड़ों के प्रति प्रेम और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए यह संदेश दिया कि “बुज़ुर्ग हमारे जीवन की जड़ें हैं, जिनसे हमें संस्कार और जीवन का सच्चा अर्थ मिलता है।”

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस अवसर पर डिप्स चेन् ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के प्रबंध निदेशक श्री तरविंदर सिंह ने अपने भाव प्रकट करते हुए कहा “डिप्स में हम केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कार भी प्रदान करते हैं। हमारे विद्यार्थी अपने बड़ों का आदर करें, यही डिप्स की असली पहचान है।
बुज़ुर्ग हमारे जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद
बुज़ुर्गों का स्नेह हमारे जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद है।” मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमनीक सिंह ने कहा हमारे बुज़ुर्ग हमारे जीवन के आधार हैं। डिप्स परिवार सदैव यह संदेश देता है कि बड़ों का आदर और उनके प्रति प्रेम हमारी संस्कृति की सबस सुंदर पहचान है।
मुख्य शैक्षणिक अधिकारी जशन सिंह तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोनिका मन्डोत्रा जी ने भी सभी दादा-दादी एवं नाना-नानी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि डिप्स परिवार अपने विद्यार्थियों में बड़ों के प्रति स्नेह, विनम्रता और सम्मान की भावना को निरंतर सुदृढ़ करता रहेगा।

पूरा कार्यक्रम उल्लास से भरा रहा
डिप्स सदैव अपने विद्यार्थियों में यही भाव जगाने का प्रयास करता रहेगा कि बड़ों का आशीर्वाद ही सफलता की असली कुंजी है।” पूरा कार्यक्रम स्नेह, भावनाओं और उल्लास से भरा रहा। डिप्स परिवार ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि यहाँ केवल पढ़ाई नहीं, बल्कि रिश्तों और संस्कारों का भी सम्मान किया जाता है।







