डेली संवाद, मोहाली। Encounter in Punjab: पंजाब में एनकाउंटर (Enconuter) होने की खबर प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार, एनकाउंटर चंडीगढ़ (Chandigarh) के मोहाली (Mohali) में हुआ है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
दरअसल, मोहाली (Mohali) जिले के डेराबस्सी इलाके में घग्गर पुल के पास पुलिस (Police) द्वारा बड़ा एनकाउंटर किया गया है। पंजाब के मोहाली स्थित डेराबस्सी इलाके में गैंगस्टर लॉरेंस-गोल्डी ढिल्लों गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान गैंग के दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
दोनों के पैरों में गोली लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी (रूरल) मनप्रीत सिंह खुद मौके पर पहुंचे और बताया कि पूछताछ के बाद जल्द ही बड़े खुलासे होने की संभावना है।
पुलिस ने दो टीमें बनाकर आरोपियों को घेरा
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं और बाइक पर सवार होकर वहां जा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की। जब पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी।

पुलिस को सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों गैंग के दो शूटर इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर पुलिस ने दो टीमें बनाकर घेराबंदी की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने दो संदिग्ध युवकों को मोटरसाइकिल पर आते देखा, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
करीब नौ राउंड फायरिंग
आरोपियों ने करीब तीन राउंड फायर किए। जवाब में पुलिस ने भी चार से पांच गोलियां चलाईं, जिनमें दोनों बदमाश घायल हो गए।मुठभेड़ के दौरान एक गोली पुलिस वाहन पर भी लगी, हालांकि पुलिस कर्मी सुरक्षित हैं। दोनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

दोनों पर पहले भी केस दर्ज
घायलों की पहचान अमन और शरणजीत उर्फ सन्नी के रूप में हुई है। दोनों ही मोहाली जिले के निवासी हैं। इनके खिलाफ सोहाना थाना और फेज-1 थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं।
आरोपियों से हथियार बमरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से .32 बोर की दो पिस्तौल, 10 कारतूस, तीन खाली खोल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों का इरादा इलाके में किसी की हत्या करने का था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टल गई।






