डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: हरियाणा (Haryana) में पेपरलेस पंजीकरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी व सुगम बनाने के उद्देश्य से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्त आयुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने सभी उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में उन्होंने कई अहम सुधारों की घोषणा करते हुए कहा कि नागरिक सुविधा बढ़ाने के लिए आवेदन के रिवर्ट समय को पाँच दिन से कम किया जाएगा। अब सभी दस्तावेज़ 72 घंटे तक स्वचालित रूप से सुरक्षित रहेंगे, ताकि किसी भी डेटा लॉस से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
डॉ. मिश्रा ने प्रत्येक तहसील में समर्पित हेल्प डेस्क और नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए, जिनका संपर्क विवरण सार्वजनिक किया जाएगा। साथ ही, नागरिकों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के लिए एक राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन नंबर भी जल्द शुरू किया जाएगा।






