डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अब लाइसेंस बनाने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि सरकार ने फीस में बढ़ोतरी की है।
ड्राइविंग टैस्ट की फीस में बढ़ोतरी
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग ने ड्राइविंग टैस्ट की फीस में बढ़ोतरी कर दी है। बताया जा रहा है कि अब ड्राइविंग लाइसैंस के लिए टैस्ट देने वालों को 35 रुपए की बजाय 62 रुपए फीस देनी होगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
विभाग का कहना है कि यह संशोधन प्रशासनिक खर्चों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। जानकारी के अनुसार, पहले पोस्ट फीस 35 रुपए तय थी, जिसे अब 27 रुपए बढ़ाकर 62 रुपए कर दिया गया है। नए आदेश लागू होने के बाद यह दर पूरे राज्य में लागू होगी।
लोगों में काफी नाराज़गी
वहीं इस निर्णय को लेकर लोगों में नाराज़गी देखने को मिल रही है। वाहन चालकों और ड्राइविंग लाइसैंस के लिए आवेदन करने वालों का कहना है कि पहले ही पैट्रोल-डीजल और वाहन खर्चे आसमान छू रहे हैं, ऐसे में फीस बढ़ाना आम जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने जैसा है।







