डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: तरनतारन उपचुनाव (Tarn Taran By Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने निर्णायक और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पंजाब के राजनीतिक परिदृश्य में नई ऊर्जा भर दी है। इस जीत को पंजाब की जनता द्वारा “ईमानदार, पारदर्शी और विकास आधारित शासन” के प्रति दिए गए मजबूत समर्थन का प्रमाण माना जा रहा है। पंजाब में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है, जहां इस जीत के राजनीतिक और सामाजिक संकेतों को लेकर गहन चर्चा जारी है।
आम आदमी पार्टी के जालंधर (Jalandhar) सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने इस जीत को 2027 के पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए जनता का स्पष्ट संकेत बताया। उन्होंने कहा कि यह नतीजा दर्शाता है कि पंजाब ने मन बना लिया है — जनता 2027 में फिर से आप सरकार को सत्ता में देखना चाहती है। नितिन कोहली ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत आम आदमी पार्टी की ईमानदार कार्यशैली और जनता केंद्रित नीतियों का परिणाम है।
यह जनता का संदेश- नितिन कोहली
उन्होंने कहा कि “यह जीत सिर्फ जीत नहीं है — यह जनता का संदेश है। पंजाब की जनता साफ कह रही है कि वह 2027 में भी आम आदमी पार्टी की सरकार को ही चुनने के लिए तैयार है। जनता को भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है। यह नतीजा बताता है कि लोग फिर से आप सरकार को दोहराने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने इस जीत का श्रेय पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, और जमीनी स्तर पर लगातार काम कर रही टीमों को दिया। कोहली ने कहा कि यह जीत केवल उपचुनाव की नहीं, बल्कि जनता के बड़े जनादेश का संकेत है — लोग स्थायी, पारदर्शी और परिणाम-आधारित शासन चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
तरनतारन उपचुनाव के नतीजों के बाद नितिन कोहली ने जालंधर स्थित अपने कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर जालंधर के मेयर वनीत धीर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यालय में ढोल–नगाड़ों की थाप, पटाखों और मिठाइयों के साथ जोशपूर्ण माहौल बना रहा। पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत बूथ स्तर की मेहनत, गांव–स्तर की संगठित टीमों और स्वयंसेवकों की समर्पण भावना का नतीजा है।

कोहली ने कहा कि तरनतारन की यह ऐतिहासिक जीत जनता द्वारा आप सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य सुधारों, मोहल्ला क्लीनिक मॉडल, और पारदर्शी कार्यशैली में जताए गए विश्वास का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो वादे किए थे, उन्हें जमीन पर उतारा। पंजाब की जनता ने काम देखा है, केवल वादे नहीं। यही कारण है कि लोगों ने इसका जवाब वोट के रूप में दिया है।
जनता केवल एक मॉडल पर भरोसा करती
नितिन कोहली ने कहा कि यह उपचुनाव पंजाब की उन पारंपरिक पार्टियों के लिए भी बड़ा सबक है, जिन्होंने वर्षों तक शासन किया लेकिन जनता को वास्तविक विकास नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि पंजाब ने हर मॉडल को आजमाया, लेकिन अब जनता केवल एक मॉडल पर भरोसा करती है — आम आदमी पार्टी का मॉडल, जो जमीन पर काम करता है और लोगों की जिंदगी बदलता है। कोहली ने सभी कार्यकर्ताओं, बूथ टीमों, युवा विंग और महिला विंग की मेहनत की विशेष सराहना की।
उत्सव के दौरान कार्यकर्ताओं में 2027 की तैयारियों को लेकर काफी उत्साह देखा गया। नेताओं का कहना है कि इस जीत ने न केवल मालवा और दोआबा क्षेत्रों में आप की पकड़ को मजबूत किया है, बल्कि माझा क्षेत्र में भी पार्टी का प्रभाव तेजी से बढ़ा है, जो राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। नितिन कोहली ने कहा कि जनता ने आम आदमी पार्टी को बड़ा भरोसा दिया है और इस भरोसे को निभाना पार्टी की प्राथमिकता है।
जनता ने अपना रुख किया साफ
उन्होंने कहा कि यह जीत हमारे लिए जिम्मेदारी है। हमें और मेहनत से, और ईमानदारी से लोगों की सेवा करनी है। 2027 दूर नहीं — और जनता ने अपना रुख साफ कर दिया है। मेयर वनीत धीर ने कहा कि तरनतारन उपचुनाव में आप की ऐतिहासिक जीत यह साबित करती है कि पंजाब की जनता ने विकास, पारदर्शिता और ईमानदार राजनीति को चुना है। उन्होंने कहा कि नतीजे साफ दिखाते हैं कि लोगों का भरोसा आम आदमी पार्टी की नीतियों, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व और अरविंद केजरीवाल की दृष्टि पर लगातार मजबूत हो रहा है।
इस अवसर पर मेयर वनीत धीर, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर बिट्टू, डिप्टी मेयर मलकीत सुभाना, काकू आहलूवालिया, विकास ग्रोवर, जसविंदर बिल्ला, अजय चोपड़ा, मनीष शर्मा, अरुण सैनी, तरनजीत सनी, जतिन गुलाटी, गंगा देवी, निखिल अरोड़ा, अजय कुमार, अजय शर्मा, राकेश मोंटू, जिमी शुभ, हनी संधू, धीरज सेठ, गोल्डी मरवाहा, सुभाष शर्मा, परवीन पब्बी, राजेश बब्बर, तजिंदर सिंह, एमबी बाली, परमजीत सिंह, कार्तिक सहोता, अमरदीप कीनू, राजीव गिल, मनजीत सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।






