डेली संवाद, तरनतारन। Punjab By Election 2025 Result LIVE Update: पंजाब के तरनतारन में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बनाए काउंटिंग सेंटर में EVM से वोटों की गिनती हो रही है। 16 राउंड हैं, जिसमें से 5 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है।
5 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी
5वें राउंड में AAP के हरमीत सिंह संधू की लीड बढ़ी है। शिरोमणि अकाली दल (SAD) की उम्मीदवार सुखविंदर कौर दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है। यहां 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी। जिसमें 60.95% वोटिंग हुई थी। पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में इस सीट पर 65.81% वोटिंग हुई थी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जिसमें AAP ने चुनाव जीता था। यहां 15 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। हालांकि प्रमुख मुकाबला 5 उम्मीदवारों के बीच है। जिनमें आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस, अकाली दल, भाजपा और अकाली दल वारिस पंजाब दे के कैंडिडेट शामिल हैं।
5वें राउंड में AAP की लीड
- 5वें राउंड में AAP की लीड बढ़कर 187 हुई है।
- चौथे राउंड में AAP के हरमीत सिंह संधू को 179 वोटों की लीड मिली।
- तीसरे राउंड में सुखविंदर की लीड कम हुई। लीड कम होकर 374 रह गई है।
- दूसरे राउंड में अकाली दिल की सुखविंदर की लीड बढ़कर 1480 हुई।
- पहले राउंड में अकाली दिल की सुखविंदर सबसे आगे। AAP दूसरे नंबर पर।
उम्मीदवार
- उम्मीदवार- हरमीत सिंह संधू , AAP पार्टी, वोट- 11727
- उम्मीदवार- सुखविंदर कौर रंधावा, अकाली दल पार्टी, वोट- 11540
- उम्मीदवार- करणबीर सिंह बूर्ज, कांग्रेस पार्टी, वोट- 6329
- उम्मीदवार- मनदीप सिंह, अकाली दल पार्टी वारिस पंजाब दे, वोट- 4744
- उम्मीदवार- हरजीत सिंह संधू , BJP पार्टी, वोट- 1197







