डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab: भ्रष्टाचार विरोधी सख़्त मुहिम के तहत, पंजाब विजीलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने आज DDPO जालंधर की रीडर राजवंत कौर को गिरफ्तार किया है। उसने जिला जालंधर के गाँव ढड्डा के एक शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
DDPO जालंधर में रीडर के पद पर तैनात
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता, जो गाँव ढड्डा के सरपंच हैं, द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि गाँव ढड्डा में बनी धर्मशाला को वाल्मीकि कमेटी ने अपने कब्जे में ले लिया था, जिसके बाद ग्राम पंचायत ने DDPO जालंधर (Jalandhar) में केस दायर किया।

जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि राजवंत कौर, जो उस समय DDPO जालंधर में रीडर के पद पर तैनात थी, ने धर्मशाला मामले में उनके पक्ष में आदेश दिलवाने के बदले शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की।
गवाहों से 50,000 रुपये रिश्वत ली
आरोपी ने शिकायतकर्ता और अन्य गवाहों से 50,000 रुपये रिश्वत ली। रिश्वत लेने की घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पूछताछ और सबूतों के आधार पर, आरोपी राजवंत कौर के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो रेंज थाना जालंधर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।






