Punjab News: नौवें पातशाह जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित समागम

Daily Samvad
2 Min Read
Gathering dedicated to the 350th martyrdom day

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार (Punjab Govt) की ओर से नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित समागमों के तहत शुक्रवार को लुधियाना, कपूरथला, श्री मुक्तसर साहिब और बरनाला में लाइट एंड साउंड शो करवाये गए।

लुधियाना में आयोजित लाइट एंड साउंड शो

इन कार्यक्रमों में प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों, स्थानीय नेताओं तथा बड़ी संख्या में संगत ने उपस्थिति दर्ज करवाई। एक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना (Ludhiana) में आयोजित लाइट एंड साउंड शो में बिजली, उद्योग और वाणिज्य मंत्री संजीव अरोड़ा तथा आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने शिरकत की।

Gathering dedicated to the 350th martyrdom day
Gathering dedicated to the 350th martyrdom day

इसी तरह कपूरथला के गुरु नानक स्टेडियम में रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत और राज्यसभा सदस्य संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल ने संगत के साथ श्री गुरु तेग बहादुर जी की अतुलनीय कुर्बानी और महान दर्शन को दर्शाते लाइट एंड साउंड शो को देखा।

नेताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया

बरनाला के बाबा काला महिर स्टेडियम में लोकसभा सदस्य गुरमीत सिंह मीत हेयर और विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी ने स्थानीय नेताओं और संगत संग उपस्थित होकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं श्री मुक्तसर साहिब के गुरु गोबिंद सिंह साहिब स्टेडियम में हुए लाइट एंड साउंड शो में विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इन लाइट एंड साउंड शोज़ में शामिल संगत ने पंजाब सरकार के इस प्रयास की सराहना की है। लाइट एंड साउंड शोज़ में आधुनिक लेज़र लाइटों और 3डी प्रोजेक्शन के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी के पूरे जीवनकाल, दर्शन, शिक्षाओं और धर्म की रक्षा हेतु दी गई उनकी अतुलनीय शहादत पर प्रकाश डाला गया। उल्लेखनीय है कि 17 और 20 नवंबर को बाकी जिलों में भी लाइट एंड साउंड शो हांेगे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *