डेली संवाद, तरनतारन। Tarn Taran By Election Result: पंजाब (Punjab) की तरनतारन विधानसभा सीट पर आप ने जीत हासिल कर ली है। AAP ने विरोधियों को करार जवाब देते हुए बड़ी लीड हासिल से जीत हासिल की है।
हरमीत सिंह संधू को बड़ी लीड
तरनतारन (Tarn Taran) की जनता ने आप के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को वोटें देकर बड़ी लीड से जिताया है। वहीं दूसरे नंबर शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा, तीसरे नंबर पर SAD वारिस पंजाब दे मनदीप सिंह, चौथे नंबर कांग्रेस उम्मीदवार करणबीर सिंह बुर्ज और पांचवें नंबर पर भाजपा के उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मिली जानकारी के मुताबिक AAP के उम्मीदवार हरमीत संधू ने 12,091 वोटों से जीत हासिल की। उन्हें कुल 42649 वोट मिले। वहीं अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावार को 30,558 वोट मिले। बता दे कि हरमीत संधू चौथी बार यहां से विधायक चुने गए हैं।
इसके साथ ही तीसरे नंबर पर अकाली दल-वारिस पंजाब दे के उम्मीदवार मनदीप सिंह खालसा को 19,420 वोट मिले। कांग्रेस यहां चौथे नंबर पर रही। उसे 15,078 वोट मिले। भाजपा उम्मीदवार 10 हजार आंकड़ा भी नहीं छू पाए। उन्हें 6,239 वोट मिले।






