डेली संवाद, तरनतारन। Tarn Taran By Election: पंजाब के जिला तरनतारन (Tarn Taran) में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। मतगणना केंद्र पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की कोई घटना ना हो सके।
बता दे कि AAP कैंडिडेट हरमीत संधू 7,294 वोटों से लीड लेकर आगे चल रहे हैं। शुरुआती 3 राउंड में अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा ने बढ़त ली। इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के हरमीत संधू ने लीड ली।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पिछले 7 राउंड से AAP की लीड लगातार बढ़ रही है। खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल की पार्टी अकाली दल-वारिस पंजाब दे के मनदीप सिंह खालसा तीसरे नंबर पर आ गए हैं। कांग्रेस उम्मीदवार करणबीर सिंह बुर्ज चौथे और भाजपा उम्मीदवार हरजीत संधू 5वें नंबर पर हैं।






