Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स का वार्षिकोत्सव ‘बीट बियोंड बाउंड्रीज’ थीम के साथ भव्य रूप से संपन्न

Daily Samvad
4 Min Read
Innocent Hearts Celebrated Annual Function

डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के अंतर्गत ‘दिशा-एन इनीशिएटिव’ के तहत इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ‘बीट बियोंड बाउंड्रीज’ थीम के अंतर्गत LEAP (Leadership Excellence in Academic Performance) अवार्ड्स -2025 का आयोजन किया गया, जिसमें इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया

श्री नवीन सिंगला (IPS) डीआईजी, जालंधर (Jalandhar) रेंज एंड डायरेक्टर विजिलेंस ब्यूरो,पंजाब ने मुख्यातिथि की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि तथा गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन माँ सरस्वती के मंत्रोच्चारण व शिव वंदना के साथ किया गया।

Innocent Hearts Celebrated Annual Function
Innocent Hearts Celebrated Annual Function

तत्पश्चात विद्यार्थियों ने “बीट बियोंड बाउंड्रीज” थीम के अंतर्गत सेवन कॉन्टिनेंट्स पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने संसार के सातों महाद्वीपों की सांस्कृतिक विशेषताओं को मंच पर जीवंत कर दिया। एशिया से लेकर अंटार्कटिका तक, प्रत्येक महाद्वीप का नृत्य बच्चों ने इतनी सुंदरता से प्रस्तुत किया कि दर्शकों ने विश्व की विविधता को एक ही मंच पर अनुभव किया।

मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) ने बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे ‘दिशा-एन इनीशिएटिव’ के तहत ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे प्रशंसनीय प्रयासों व कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि मेडिकल के क्षेत्र में भी बौरी मेमोरियल ट्रस्ट ने कई उपलब्धियाँ हासिल कर प्रशंसनीय कार्य किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट युवाओं की बेहतरी के लिए सतत प्रयासरत है। ट्रस्ट प्रौद्योगिकी को जोड़कर शिक्षण पद्धति में नवीनता लाने की कोशिश करता है। सर्वप्रथम मुख्यातिथि श्री नवीन सिंगला, श्रीमती नेहा सिंगला, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी तथा डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में कक्षा 10वीं व 12वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

अवनीत बनी ‘बेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’

श्री दिनेश अग्रवाल जी ने अपने स्वर्गीय पुत्र अर्चित अग्रवाल की याद में ग्रीन मॉडल टाउन की छात्रा इशिता तथा नूरपुर की छात्रा को अवनीत कौर को ‘बेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ का अवार्ड देकर पुरस्कृत किया। इसके साथ-साथ इनोसेंट हार्ट्स की फाउंडर डायरेक्टर श्रीमती कमलेश बौरी की याद में लोहारां कैम्पस की छात्रा सरगुन को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।

प्रत्येक छात्रा को ट्राॅफी के साथ 5100 रुपए कैश पुरस्कार भी दिया गया। इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के ट्रस्टी श्री संदीप जैन, फाइनेंस एडवाइजर के. के सरीन तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा नृत्य, संगीत, एक्टिंग, विज्ञान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पाँचो स्कूलों के सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मर्स को सम्मानित किया तथा होनहार विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के चेॅक भी प्रदान किए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की

मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बौरी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा समाज की भलाई के लिए किए गए कार्य वास्तव में प्रशंसा के योग्य हैं। यह संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रही है।

इस समारोह मे श्रीमती शैली बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्कूल्स,एचआर), श्रीमती आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेजिस) तथा बौरी मेमोरियल ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन स्टूडेंट काउंसिल के विद्यार्थियों ने बखूबी संभाला। अंततः कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *