डेली संवाद, कोटकपूरा। Power Cut: पंजाब के में कल बिजली कट (Electricity Off) लगने की सूचना है, जिसके चलते इसके आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद
इस बारे जानकारी देते हुए इंजीनियर अमनदीप सिंह एडीशनल एस.डी.ओ. व इंजीनियर मनजीत सिंह जे.ई. सब अर्बन सब डिवीजन पी.एस.पी.सी.एल. कोटकपूरा (Kotkapura) से मिली जानकारी के अनुसार 132 के.वी. सब स्टेशन देवीवाला रोड ग्रिड नंबर-2 व 66 के.वी. सब स्टेशन रामसर से चलते 11 के.वी. कोटकपूरा शहरी व 11 के.वी. बीड़ रोड, हरियाली।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके अतिरिक्त नई दाना मंडी पर 11 के.वी. अरविन्द नगर, देवीवाला यू.पी.एस. (सभी 11 के.वी. फीडर) 11 के.वी. प्रेम नगर, गुरु तेग बहादुर नगर, डिस्पोजल फीडरों की बिजली सप्लाई जरूरी मुरम्मत कारण 16 नवम्बर दिन रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
सुबह से शाम तक बंद रहेगी बिजली
इससे मोगा रोड, देवीवाला रोड, नया बस स्टैंड, लड़कियां वाला स्कूल, प्रेम नगर, जीवन नगर, गुरु तेग बहादुर नगर, कपूर पत्रिका स्ट्रीट, गुरुद्वारा बाजार आदि क्षेत्र की बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।






