डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab Police SSP Amritsar Rural Suspend: पंजाब सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने अमृतसर देहात पुलिस के एसएसपी मनिंदर सिंह (SSP Maninder Singh) को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी को सस्पैंड करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आदेश दिया था।
पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) ने यह कार्रवाई जिले में बढ़ रही गैंगस्टर गतिविधियों और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में असफलता के चलते की है।

सीएम भगवंत मान की सख्ती
सरकारी सूत्रों के अनुसार, कई महत्वपूर्ण मामलों में समय पर कार्रवाई न होने और गिरोहबंद अपराधों को रोकने में ढिलाई की रिपोर्ट सामने आई थी। इसी को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने यह सख्त कदम उठाया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ कहा है कि गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि प्रदेश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए तुरंत और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें।






