Punjab News: पंजाब में टूरिस्ट बस में लगी भीषण आग, बस में करीब 30 यात्री थे सवार

Amritsar जा रही टूरिस्ट बस में आज Mohali के जीरकपुर में आग लगी। बस में करीब 30 लोग सवार थे। इस घटना के कारण फ्लाईओवर पर लगभग आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

Daily Samvad
3 Min Read
Tourist bus caught fire in Zirakpur, Mohali
Highlights
  • टूरिस्ट बस में आज भीषण आग लगी
  • सवारियां अमृतसर घूमने जा रही थीं 
  • बस में करीब 30 लोग सवार थे

डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब में आज सुबह पांच बजे टूरिस्ट बस में भयानक आग लग गई। दरअसल, आगरा से अमृतसर (Amritsar) जा रही टूरिस्ट बस में आज मोहाली (Mohali) के जीरकपुर में आग लगी। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। इस घटना के कारण फ्लाईओवर पर लगभग आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

आधे घंटे जाम लगा रहा

पुलिस ने जली हुई बस को सड़क के किनारे हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। बस में सवार यात्रियों ने ड्राइवर की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि ड्राइवर ने समय रहते यात्रियों को बाहर नहीं निकाला होता, तो एक गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।

उसने होशियारी दिखाते हुए सारी सवारियों को सामान सहित तुरंत नीचे उतारा। साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया।फायर विभाग की गाड़ियों के पहुंचने तक बस आग की चपेट में आ चुकी थी। तीन गाड़ियों ने करीब एक पौने घंटे में आग को पूरी तरह से काबू किया। फायर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन बस जलकर खाक हो गई।

सवारियां अमृतसर घूमने जा रही थीं

जानकारी के मुताबिक किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। टूरिस्ट बस उत्तर प्रदेश के आगरा से अमृतसर (Amritsar) जा रही थी। बस में टूरिस्ट सवार थे, जिन्हें गोल्डन टेंपल सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाना था। बस में कुल 30 यात्री थे, जिनमें युवा, बच्चे और बुज़ुर्ग सभी शामिल थे। बस आराम से चल रही थी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

जब बस डेराबस्सी के पास सिंघपुरा पुल के नजदीक पहुंची तो ड्राइवर को लगा कि बस में आग लगी है, क्योंकि इंजन से धुआं उठ रहा था। सुबह के करीब पांच बजे का समय था और अधिकतर यात्री सो रहे थे। ड्राइवर ने बिना कोई दहशत फैलाए बस को फ्लाईओवर के किनारे रोक दिया। इसके बाद उसने तुरंत सभी यात्रियों को उनके सामान सहित नीचे उतार लिया।

Tourist bus caught fire in Zirakpur, Mohali
Tourist bus caught fire in Zirakpur, Mohali

शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग

इसके बाद बस ड्राइवर ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर विभाग की टीमें करीब 5.22 पर कॉल मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचीं। लेकिन आग बहुत तेज थी। इस दौरान डेराबस्सी और जीरकपुर से दो और फायर टेंडर मंगवाए गए और पौने घंटे में आग पर काबू पाया गया।

फायर अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की प्राथमिक जांच में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है। पुलिस और फायर विभाग मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। इसके बाद सवारियों को आगे रवाना किया गया।

 















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *