डेली संवाद, कोडरमा। Accident News: छात्रों से भरी स्कूल बस के साथ हादसा होने की खबर सामने आ रही है जिसमें दो दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए है जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दो दर्जन छात्राएं घायल
मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा जिले में एजुकेशनल टूर के लिए राजगीर जा रही एक स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में जवाहर नवोदय विद्यालय की लगभग दो दर्जन छात्राएं घायल हो गईं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि बस एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में उसके पिछले हिस्से से टकरा गई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में बस चालक भी घायल हुआ है। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
डीसी ने दुख किया प्रकट
घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसी सहित तमाम आला अधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंचे और घायल छात्राओं का हालचाल जाना। डीसी ऋतुराज ने घटना को लेकर दुख प्रकट करते हुए कहा कि कुछ बच्चियों को ज्यादा चोटें लगी हैं। हालांकि अधिकतर छात्राओं को हल्की फुल्की चोटें आई हैं।







