Srinagar: पुलिस थाने में जोरदारा धमाका, SHO समेत 10 लोगों की मौत, कई लोग घायल

धमाका इतना जोरदार था कि थाने का एक हिस्सा ढह गया और वहां पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। धमाके के समय थाने की इमारत में डीएसपी रैंक के एक अधिकारी व तहसीलदार समेत करीब 50 लोगों के उपस्थित होने का दावा किया जा रहा है

Daily Samvad
5 Min Read
Blast in Srinagar Kashmir
Highlights
  • श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में धमाका
  • पुलिस स्टेशन में थे 10 से ज्यादा अफसर
  • फरीदाबाद में मिले RDX की हो रही थी जांच

डेली संवाद, श्रीनगर। Srinagar Nowgam Explosion Live News Update: दिल्ली ब्लास्ट (Delhi Blast) के अब जम्मू कश्मीर (Blast in Jammu Kashmir) में बड़ा धमाका हुआ है। फरीदाबाद से सफेदपोश आतंकी नेटवर्क से जब्त अमोनियम नाइट्रेट में शुक्रवार देर रात को श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन (Nowgam Police Station) में विस्फोट हो गया। धमाकों में पुलिस इंस्पेक्टर समेत 10 लोगों की मौत हो गई, हालांकि पुलिस ने अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में भयानक विस्फोट हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि थाने का एक हिस्सा ढह गया और वहां पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। धमाके के समय थाने की इमारत में डीएसपी रैंक के एक अधिकारी व तहसीलदार समेत करीब 50 लोगों के उपस्थित होने का दावा किया जा रहा है।

Blast in Srinagar Kashmir
Blast in Srinagar Kashmir

27 लोग घायल हुए हैं

अधिकारियों के अनुसार 27 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 24 पुलिसकर्मी हैं। पांच घायलों को सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष को श्रीनगर के अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आतंकी हमले से इनकार किया है और इसे हादसा बताया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

बताया जा रहा है कि यह धमाका दिल्ली विस्फोट में लिप्त जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद के पकड़े गए सफेदपोश आतंकियों के गिरोह से फरीदाबाद में बरामद अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट के कारण हुआ है। एफएसएल की टीम और अधिकारी आतंकी नेटवर्क से बरामद विस्फोटकों की जांच कर रहे थे और उसी दौरान यह धमाका हुआ।

नौगाम थाने के माल गोदाम में रखा गया

फरीदाबाद में पकड़े गए कश्मीरी आतंकी डॉ. मुजम्मिल के ठिकाने से जब्त किए गए 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट का कुछ हिस्सा एफएसएल लैब में था और शेष को नौगाम थाने के माल गोदाम में रखा गया था। अधिकारियों के अनुसार 24 पुलिसकर्मियों और तीन अन्य को अलग-अलग अस्पताल में रखा गया है।

Blast in Srinagar Kashmir
Blast in Srinagar Kashmir

आपको बता दें कि अक्टूबर माह में इसी नौगाम क्षेत्र में ही जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर दिखाई दिए थे। उसके बाद सफेदपोश आतंकियों के नेटवर्क का खुलासा हुआ और दर्जनों डॉक्टरों और उनके नेटवर्क से जुड़े आतंकियों की गिरफ्तारी हो पाई। यही थाना जांच के केंद्र में था।

धमाका रात 11.15 बजे के करीब हुआ

स्थानीय लोगों के अनुसार यह धमाका रात 11.15 बजे के करीब हुआ और थाने की इमारत का एक बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज लगभग 14 किलोमीटर दूर श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल तक सुनाई दी। थाने के आस-पास की कई इमारतों के खिड़कियों के कांच भी चटक गए।

धमाके के बाद थाने की इमारत में लगी आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी। पुलिस स्टेशन के पार्किंग स्थल में खड़े पुलिस व अन्य वाहन आग में क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट और आग के कारण थाने की इमारत से निकला मलबा पूरे इलाके में बिखर गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार यह विस्फोट दुर्घटनावश हुआ है। इसमें कोई आतंकी हाथ नहीं है।

Blast
Blast

जांच करते वक्त हुआ धमाका

यह धमाका उस समय हुआ जब फोरेंसिक टीम पुलिस कर्मियों और एक तहसीलदार की मौजूदगी में अमोनियम नाइट्रेट आधारित विस्फोटकों का निरीक्षण करते हुए उनके नमूने ले रही थी। पुलिस ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। आग की सूचना पर दमकल कर्मी लगभग पौने 12 बजे मौके पर पहुंचे।

पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी श्रीनगर, डीआइजी सेंट्रल कश्मीर रेंज और आइजी कश्मीर भी मौके पर पहुंचे हैं। पूरे इलाके को पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने घेर लिया है। मामले की जांच जारी है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *