डेली संवाद, चंडीगढ़। Armaan Malik: रियल लाइफ में दो पत्निया रखने वाले मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक को जान से मारने की धमकी मिली है। अरमान मलिक, जिनका असली नाम संदीप है, एक लोकप्रिय भारतीय YouTuber हैं जो पारिवारिक व्लॉग्स और अपनी अनोखी निजी ज़िंदगी के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 में भाग लेने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया। दरअसल, पंजाब में रह रहे हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी मिली है। फोन पर उनसे एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई।
पहले पांच करोड़ मांगे
कहा गया कि अगर पैसे नहीं दिए तो चमत्कार दिखाएंगे। यूट्यूबर का कहना है कि उन्होंने इसे लेकर पुलिस (Police) को शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि करीब 20 दिनों से उनके पास इस तरह के फोन और मैसेज आ रहे हैं। उन्होंने शक जताया है कि इस साजिश में उनका कोई करीबी भी धमकाने वालों से मिला हुआ है, क्योंकि धमकाने वाले लोग उनकी पत्नियों को भी फोन कर रहे हैं।

अरमान ने कहा- अब सारी हदें पार हो गई हैं। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही एक्शन लेगी। अरमान मलिक ने कहा पहले 5 करोड़ रुपए मांगे गए थे। फिर 30 लाख रुपए की बात की और अब एक करोड़ रुपए मांगे गए हैं।
यूट्यूबर ने शिकायत में बातया
20 दिन से चल रहा यह सिलसिला: यूट्यूबर ने कहा कि उन्हें विदेशी नंबर से धमकियां मिलने का सिलसिला करीब 20 दिन पहले से शुरू हुआ था। जब वह दुबई गए थे, तब से फोन कॉल्स और मैसेज आने लगे थे, लेकिन वह व्यस्त होने के चलते इन्हें पिक नहीं कर पाते थे।
मैंने फोन नहीं उठाया तो पत्नी के पास कॉल गया: अरमान ने कहा कि जब उन्होंने फोन नहीं उठाए तो बदमाशों ने उनकी पत्नी कृतिका को फोन किया। इसके बाद उनके करीबी दोस्त सूरज भाटिया को फोन किया। उन्हें कहा कि अरमान को भी कहो फोन उठाए।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके बाद उन्होंने अरमान की दूसरी पत्नी पायल मलिक के नंबर पर कॉल की। पायल का अपना बिजनेस है। ऐसे में वह हर फोन कॉल उठाती है, तो उसने फोन पिक कर लिया। इसके बाद उन्होंने पायल के पास मैसेज भी भेजा।
2 विदेशी नंबरों से कॉल आई: अरमान मलिक का कहना है कि उन्हें 2 विदेशी नंबरों से कॉल्स आ रही हैं। उन्हें 50 के करीब वॉयस नोट छोड़े गए। पुलिस को दोनों नंबर दे दिए हैं। उन्होंने कहा- मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
मैंने मामले को इग्नोर किया, अब मारने की धमकी मिली: अरमान मलिक ने कहा- मैं काफी दिनों से इस चीज को इग्नोर कर रहा था। आज मारने की धमकी दी। वह बच्चे जिन्हें दुनिया के बारे में कुछ नहीं पता है, उनके लिए कहा गया कि तुम लोग हत्थे नहीं चढ़ोगे तो तुम्हारे बच्चों को देख लेंगे।
मुझे बच्चों की सुरक्षा की चिंता
अरमान ने कहा- मुझे धमकियां देने वाले ने गैंगस्टर नहीं है, क्योंकि मुझे किसी गैंगस्टर के नाम पर कॉल्स नहीं की गई है। अब मुझे अपने बच्चों की सुरक्षा का खतरा सता रहा है। क्योंकि, हम अपनी सुरक्षा तो कर सकते है, लेकिन बच्चों को घर में कैद नहीं कर सकते।

अरमान मलिक ने कहा कि उन्होंने इस बारे में जीरकपुर थाने में शिकायत दी है। इसके अलावा मोहाली एसएसपी ऑफिस भी गए थे, लेकिन अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने कहा- समझ नहीं आ रहा है कि पुलिस किस चीज का इंतजार कर रही है?







