डेली संवाद, जालंधर। ED Raid in Jalandhar News: पंजाब के फगवाड़ा (Phagwara) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की है। जिसके चलते शहर में हलचल मच गई है। दरअसल, फगवाड़ा में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन को लेकर ED ने रेड (Raid) की है।
जानकारी के मुताबिक फगवाड़ा में यह कार्रवाई फर्म ओपल इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (OEC) के परिसरों पर की गई। सूत्रों के अनुसार फगवाड़ा शहर के जिन 4 ठिकानों पर कार्रवाई की गई है वहां पर इंजीनियरिंग सामान के निर्यात में नियमों की अनदेखी और विदेश से गलत तरीके से भुगतान लेने के आरोप हैं। यह कार्रवाई फगवाड़ा (Phagwara) की फर्म ओपल इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (OEC) के परिसरों पर की गई।

4 ठिकानों पर कार्रवाई
ED ने 14 नवंबर 2025 को की इस कार्रवाई की अपने एक्स हेंडल पर शेयर की है। इसमें बताया गया है कि फगवाड़ा शहर के जिन 4 ठिकानों पर कार्रवाई की है वहां पर इंजीनियरिंग सामान के निर्यात में नियमों की अनदेखी और विदेश से गलत तरीके से भुगतान लेने के आरोप हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
ED की जांच के अनुसार, कंपनी ने सीरिया, ईरान, तुर्की, कोलंबिया जैसे देशों को माल भेजा था, लेकिन इसका निर्यात भुगतान FEMA और RBI के नियमों के मुताबिक नहीं मिला। जांच में पता चला कि भुगतान थर्ड पार्टी के जरिए हुआ और रकम सीधे निजी खातों में ली गई। न तो कोई ट्राइ-पार्टी एग्रीमेंट मौजूद था और न ही एडजस्टमेंट एंट्री का कोई डॉक्यूमेंट मौजूद था। फर्म ने असली दिखाने के लिए फर्जी कस्टम्स ईमेल आईडी का सहारा भी सहारा लिया।

आपत्तिजनक दस्तावेज कब्जे में लिए
ED की जांच में यह भी सामने आया कि कुछ निर्यात सौदे भारत और विदेश दोनों जगह कैश में निपटाए गए। छापेमारी के दौरान ED ने 22 लाख रुपए की इंडियन करंसी, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत कब्जे में लिए हैं। एजेंसी का कहना है कि मामले में जांच जारी है और आगे कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं।
काले कारोबार पर नजर
एजेंसी का कहना है कि मामले में जांच जारी है और आगे कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं। आपको बता दें कि पंजाब में ईडी लगातार सक्रिय है। ईडी कई मामलों में एक साथ जांच कर रही है। इसके साथ कई कारोबारियों के काले कारोबार पर भी नजर है।







