Jalandhar News: जालंधर में पूर्व पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज, युवती की हत्या का आरोप

जालंधर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से भेजी गई ज़ीरो FIR के आधार पर शुरू की है। यह शिकायत सूरत वर्मा, जो यूपी के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गांव निबोरिया लोकाहवा के निवासी हैं, ने वहां की अदालत और पुलिस में की थी

Daily Samvad
3 Min Read
FIR
Highlights
  • जालंधर की पॉश कॉलोनी शिव विहार में हुई थी मौत
  • AAP नेता व पूर्व पार्षद रोहन सहगल पर FIR
  • यूपी में दर्ज जीरो एफआईआर के बाद कार्रवाई

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर (Jalandhar) में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व पार्षद समेत 4 लोगों के खिलाफ युवती की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि पूर्व पार्षद ने युवती की हत्या की है।

जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) की पॉश कॉलोनी शिव विहार में पिछले साल 31 अगस्त को 20 वर्षीय घरेलू नौकरानी निखिता की संदिग्ध मौत के मामले ने AAP नेता व पूर्व पार्षद रोहन सहगल (Rohan Sehgal), उनकी मां नगीना सहगल, मृतका की बुआ कृष्णा वर्मा और एक अन्य व्यक्ति शिव के खिलाफ अब हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Rohan Sehgal
Rohan Sehgal

यूपी में दर्ज हुई जीरो एफआईआर

जांच जालंधर पुलिस (Jalandhar Police) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से भेजी गई ज़ीरो FIR के आधार पर शुरू की है। यह शिकायत सूरत वर्मा, जो यूपी के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गांव निबोरिया लोकाहवा के निवासी हैं, ने वहां की अदालत और पुलिस में की थी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

मृतका के पिता सूरत वर्मा ने आरोप लगाया कि जालंधर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनकी बेटी का शव फंदे से लटका मिला, जबकि वह आत्महत्या जैसा बिल्कुल नहीं लगता था।

died
died

हत्या को दिया आत्महत्या का रूप

परिजनों का दावा है कि निखिता की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया, और जालंधर पुलिस ने उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उन्हें रोहन सहगल और कृष्णा वर्मा द्वारा धमकियां दी गई थीं।

अंतिम संस्कार के बाद परिवार यूपी लौट गया और वहीं से न्याय की लड़ाई शुरू की। अब थाना-7 में FIR नंबर 179 दर्ज कर ली गई है, जिसकी पुष्टि थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह ने की है। गौरतलब है कि 31 अगस्त की सुबह लगभग 9:30 बजे कोठी नंबर 125(ए) में निखिता का शव पहली बार पड़ोस में रहने वाली रुचि ने देखा था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *