Punjab: नगरवासियों के लिए अच्छी खबर, मुख्यमंत्री मान ने किया बड़ा ऐलान

Daily Samvad
5 Min Read
CM Mann announces development projects for Sarabha village
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, सराभा (लुधियाना)। Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने स्वतंत्रता संग्राम के महान शहीद करतार सिंह सराभा को उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पैतृक गांव सराभा (Sarabha) के लिए 45.84 करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्टों का ऐलान किया।

गांव को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी

आज यहां राज्य स्तरीय समारोह में संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद के सम्मान में सराभा गांव के लिए 45 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं के जरिए गांव को बुनियादी ढांचा, साफ पीने का पानी, खेल, रक्षा प्रशिक्षण सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जो शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस महान शहीद के पैतृक गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

CM Bhagwant Mann
CM Bhagwant Mann

इस अवसर पर मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) ने शहीद करतार सिंह सराभा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथियों, शहीद विष्णु गणेश पिंगले, बख्शीश सिंह, जगत सिंह, सुरैंण सिंह (वड्डा), शहीद हरनाम सिंह सियालकोटी और सुरैंण सिंह (छोट्टे), को भी याद किया, जिन्हें भी उसी दिन फांसी दी गई थी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि करतार सिंह सराभा भारत के सबसे युवा क्रांतिकारी थे, जिन्होंने महज़ 19 साल की उम्र में अपने प्राणों की आहुति दे दी।

सदियों से युवा पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने हुए

मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी कम उम्र में शहीद होने वाले करतार सिंह सराभा अपने देश के लिए निस्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सदियों से युवा पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। उन्होंने विदेशी साम्राज्यवाद से देश को मुक्ति दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग़दर पार्टी के सक्रिय नेता के रूप में उन्होंने पहले विदेशों में और बाद में देश की आज़ादी के लिए अथक प्रयास किए।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में शपथ लेकर राज्य की बागडोर संभाली थी और उनकी सरकार शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पंजाबवासियों को नौवें पातशाह श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर शामिल होने का निमंत्रण दिया।

मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर पंजाब सरकार की ओर से लाइट एंड साउंड शो, नगर कीर्तन, ड्रोन शो, कीर्तन दरबार और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि गुरु साहिब के महान जीवन और शिक्षाओं का संदेश घर-घर तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि जिन्हें यह ऐतिहासिक अवसर मनाने का मौका मिला है।

CM Mann announces development projects for Sarabha village
CM Mann announces development projects

इससे पहले मुख्यमंत्री ने शहीद करतार सिंह सराभा के पैतृक घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 45.84 करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्टों में ललतों कलां से सराभा होते हुए रायकोट और हलवारा तक मौजूदा दो-मार्गी सड़क को चार-मार्गी करने के लिए 40 करोड़ रुपये की लागत शामिल है। यह सड़क हलवारा एयरपोर्ट तक जाएगी।

नवीनतम तकनीक से अपग्रेड किया जाएगा

इसी तरह 2 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से सतही जल योजना, 2 करोड़ रुपये की टारगेट सेफ्टी सेटअप वाली 10 एमएम इनडोर शूटिंग रेंज, 10 लाख रुपये की लागत से बास्केटबॉल ग्राउंड की मरम्मत और 3 लाख रुपये से वॉलीबॉल कोर्ट और छह कंक्रीट बेंचों सहित खेल मैदान का विकास किया जाएगा।

इसके अलावा 89 लाख रुपये की लागत से वन विभाग की नर्सरी को नवीनतम तकनीक से अपग्रेड किया जाएगा। सुरक्षा और पुलिस बलों के लिए प्रशिक्षण अकादमी स्थापित की जाएगी, जिसमें पायलट और ड्रोन प्रशिक्षण हेतु एयर फोर्स अकादमी से हटाए गए मिग-21 विमान की व्यवस्था भी शामिल है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *