डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब में बड़ी घटना होने की जानकरी प्राप्त हुई है। चंडीगढ़ (Chandigarh) में बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, मोहाली (Mohali) के जीरकपुर में पंजाब रोडवेज की बस एक ने महिला को कुचल दिया है। जिसके बाद सड़क पर महिला के शरीर के हिस्से बिखर गए।
महिला की मौके पर मौत
हादसा मोहाली (Mohali) के जीरकपुर-पटियाला रोड पर हुआ है। इस दौरान बस के ऊपर से महिला का टायर गुजर गया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया।

वहीं, पुलिस ने शव को डेराबस्सी सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी को भी नियम तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कई बार महिला को कुचला
हादसा जीरकपुर-पटियाला रोड पर लक्की ढाबे के पास हुआ, जब चंडीगढ़ से पटियाला की तरफ जा रही बस ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक तेज और लापरवाही से वाहन चला रहा था। जैसे ही महिला सड़क पार करने लगी, तभी बस चालक ने उसके ऊपर से बस चला दी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके बाद बस को आगे-पीछे करते हुए महिला को दोबारा कुचल दिया, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि महिला के शरीर के कई हिस्से हो गए और रोड पर बिखर गए।
महिला बस के नीचे फंस गई थी
हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बताया कि महिला बस के नीचे फंसी हुई थी, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय बस को पीछे ले जाकर उसे और गंभीर रूप से कुचल दिया।

बस को ढूंढकर कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मामले में गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।






