डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: बिरला ओपन माइंड्स अपनी प्रगतिशील और समग्र शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने अब पंजाब (Punjab) के होशियारपुर (Hoshiarpur) में अपना नया सीनियर स्कूल कैंपस शुरू किया है। यह स्कूल लर्निंग ईयर 1 से ग्रेड 12 तक की शिक्षा प्रदान करेगा। यह पहल बिरला ओपन माइंड्स प्रीस्कूल, होशियारपुर की सफलता पर आधारित है, जिससे अब बच्चों को प्रीस्कूल से सीनियर स्कूल तक की पूरी सीखने की यात्रा एक ही भरोसेमंद संस्था में मिलेगी।
उद्घाटन समारोह नए कैंपस (गाँव लोहड़ कंगना, पी.ओ. नैणोवाल जट्टां, टांडा रोड) में बड़े उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिले के गणमान्य अतिथि, अभिभावक और शिक्षक समुदाय मौजूद थे। समारोह की मुख्य अतिथि आशिका जैन (आई.ए.एस.), उपायुक्त, होशियारपुर रहीं, जबकि एस. मेजर सिंह (पी.पी.एस.), एस.पी. इन्वेस्टिगेशन, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशेष आकर्षण रहे प्रसिद्ध क्रिकेटर रोहित शर्मा के भाई विशाल शर्मा और क्रिकिंगडम के प्रतिनिधि, जो बिरला ओपन माइंड्स स्कूलों के खेल कार्यक्रमों से भी जुड़े हैं।
आधुनिक दृष्टिकोण के साथ जोड़ना
होशियारपुर (Hoshiarpur), जो दोआब क्षेत्र के केंद्र में स्थित है, हमेशा से अपनी शिक्षा-प्रिय संस्कृति और जीवंत परंपरा के लिए जाना जाता है। इस नई पहल के साथ, बिरला ओपन माइंड्स का उद्देश्य इस शहर की बौद्धिक ऊर्जा को एक आधुनिक दृष्टिकोण के साथ जोड़ना है ताकि यहाँ के बच्चे न केवल शैक्षणिक रूप से मजबूत हों, बल्कि भावनात्मक रूप से संवेदनशील और वैश्विक सोच रखने वाले नागरिक भी बनें।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बिरला ओपन माइंड्स के प्रबंध निदेशक निर्वान बिरला ने कहा , “हमारे लिए शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक जीवन यात्रा है जो बच्चे के साथ बढ़ती है। होशियारपुर के परिवारों ने हमें अपने नन्हे बच्चों की शुरुआती शिक्षा के लिए जो भरोसा दिया, अब हम उस विश्वास को सीनियर स्कूलिंग तक आगे ले जाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य हर बच्चे को अपनी पहचान खोजने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का अवसर देना है।”
यह नया स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप एक आधुनिक और अनुभव-आधारित पाठ्यक्रम प्रदान करेगा। यहाँ शिक्षा के साथ-साथ कला, खेल, विज्ञान और तकनीकी नवाचार को भी बराबर महत्व दिया जाएगा। ऐसा करने से बच्चे हर क्षेत्र में अपनी क्षमता को पहचान सकें और एक संतुलित, खुशहाल व्यक्तित्व के रूप में विकसित हों।






